'मैं दुआ करता हूं कि इंडिया...', एशिया कप 2025 से पहले भारत से घबराया पाकिस्तान; अफगानिस्तान से भी खौफ!

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान डरता हुआ नजर आ रहा है।

iconPublished: 14 Aug 2025, 11:37 PM

Asia Cup 2025 IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 के शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज दौरे पर व्हाइट बॉल सीरीज खेलती हुई नजर आई। सीरीज के आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 202 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।

अब वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने अपनी ही टीम को भारत के खिलाफ खेलने से पहले वॉर्निंग दे दी। बासित अली का मानना है एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान को बुरी तरह मारेगी। इसके अलावा उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हार का भी अंदेशा लगाया।

भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले बासित अली?

बासित अली का मानना है कि एशिया कप में भी टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से उसी तरह इनकार कर देना चाहिए, जैसे इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में किया था।

Basit Ali on IND vs PAK match in Asia Cup 2025

द गेम प्लान यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, "मैं दुआ करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे, जैसे उन्होंने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स में किया था। वो इतनी बुरी तरह मारेंगे ना कि आपकी सोच है।"

Asia Cup 2025 में अफगानिस्तान से भी हार का मंडराया डर

पाकिस्तान टीम की खस्ता हालत देखकर बासित अली को इस बात का भी डर सता रहा है कि अफगानिस्तान भी उन्हें टूर्नामेंट हरा सकता है, जैसे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में हुआ था। हालांकि उन्हें भारत के खिलाफ हारने से ज्यादा डर लग रहा है।

Afghanistan

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर बासित अली ने कहा, "अगर आप अफगानिस्तान के खिलाफ हार जाते हैं, तो इस देश में किसी को परवाह नहीं होगी। लेकिन भारत के खिलाफ हार के बाद हर कोई पागल हो जाएगा।"

09 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप

गौरतलब है कि एशिया कप 2025 की शुरुआत 09 सितंबर से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। 2023 में जीत के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है।

Read more: Asia Cup 2025: मुंबई में इस तारीख को एशिया कप के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, चीफ सिलेक्टर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की सगाई की खबर निकली झूठ? जानें वायरल तस्वीरों की हकीकत

Follow Us Google News