IND vs PAK फाइनल की सभी सीटें फुल! सिर्फ नवाबों के लिए बचे हैं महंगे VIP टिकट, खर्च करने होंगे इतने लाख रुपये

IND vs PAK: क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला आज यानी रविवार 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी।

iconPublished: 28 Sep 2025, 12:15 PM
iconUpdated: 28 Sep 2025, 12:23 PM

IND vs PAK Final Tickets Sold Out: एशिया कप के 41 साल के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।मैच इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के फाइनल में कभी आमने-सामने नहीं हुए हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये न केवल दर्शकों के लिए रोमांचक है, बल्कि ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनियों के लिए भी एक सुनहरा मौका है, क्योंकि दोनों टीमें लगातार तीन हफ़्तों में तीसरी बार आमने-सामने होंगी।

टिकट्स हुए सोल्ड आउट

आयोजकों ने पुष्टि की है कि 28,000 सीटों वाले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। पहले दोनों टीमों के मैचों ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज मैच में लगभग 20,000 फैंस स्टेडियम पहुंचे, जबकि 21 सितंबर को सुपर फोर मुकाबले में 17,000 दर्शकों ने मैच का आनंद लिया। दोनों मैच भारत ने जीतकर अपने पक्ष में किया था। अब पाकिस्तान पलटवार करने की कोशिश करेगा।

Are Asia Cup 2025 IND vs PAK Ticket not being sold ECB told the truth

हॉस्पिटैलिटी पैकेज अभी भी उपलब्ध

इस ऐतिहासिक भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच के लिए सामान्य टिकट्स बिक चुके हैं, लेकिन कुछ प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी सीट्स आधिकारिक साइट पर अभी भी उपलब्ध हैं। स्काई बॉक्स-लाउंज की कीमत USD 2,267.03 (लगभग ₹2 लाख), बाउंडरी लाउंज पैकेज USD 1,700.27 (लगभग ₹1.5 लाख), और ग्रैंड लाउंज अनुभव USD 991.83 (लगभग ₹88 हजार) है। ये भी जल्दी बिकने की संभावना है, क्योंकि फैंस इतिहास रचने वाले इस मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं।

मल्टी नेशन टूर्नामेंट फाइनल में आखिरी बार कब हुआ था IND vs PAK मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच मल्टी-नेशन टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला काफी समय बाद होने जा रहा है। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले, दोनों देशों ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भिड़ाई थी, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया था।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट