IND vs PAK: पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा! या गेंदबाज मचाएंगे कहर? जानिए दुबई की पिच रिपोर्ट की पूरी कहानी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। ऐसे में हमारे साथ जानिए कैसी है दुबई की पिच?

iconPublished: 14 Sep 2025, 09:58 AM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 10:00 AM

Asia Cup 2025 IND vs PAK Pitch Report: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा और हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस मैच की पहली गेंद दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे फेंकी जाएगी। टॉस शाम 7:30 बजे होगा। इससे पहले दोनों टीमें इस मैदान पर इस टूर्नामेंट का एक-एक मैच खेल चुकी हैं। ऐसे में जानते हैं दुबई की पिच कैसी है।

बता दें कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीता था। वहीं, पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ 93 रनों से जीत हासिल की थी।

IND vs PAK दुबई पिच रिपोर्ट

दुबई की पिच का इतिहास बताता है कि यहां गेंदबाज, खासकर स्पिनर और धीमी गेंद डालने वाले गेंदबाज, बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, विकेट और धीमा होता जाता है और गेंद बल्ले पर रुककर आती है। इससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना आसान नहीं रहता। यही वजह है कि यहां बड़ी साझेदारी करना हमेशा चुनौती रहा है।

Asia Cup 2025 IND vs PAK Dubai Pitch Report batting first get the advantage or bowlers wreak havoc

टॉस बनेगा मैच का टर्निंग पॉइंट

दुबई में टॉस जीतना कप्तानों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकता है। आमतौर पर यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को बढ़त मिलती है क्योंकि दूसरी पारी में विकेट ज्यादा सुस्त हो जाता है। ऐसे में बड़ा स्कोर बनाना और स्पिनरों को आजमाना जीत का सबसे सुरक्षित फॉर्मूला माना जाता है। हालांकि, अगर रात में ओस पड़े, तो बल्लेबाजी आसान हो सकती है और कप्तान गेंदबाजी चुनने का जोखिम भी उठा सकते हैं।

दुबई में अब तक का टूर्नामेंट ट्रेंड

एशिया कप 2025 के मौजूदा मैचों ने इस पिच की हकीकत साफ कर दी है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले, टीम इंडिया के कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ चार विकेट लेकर अपनी स्पिन का जलवा दिखाया, जबकि मध्यम गति के गेंदबाज शिवम दुबे ने अपनी धीमी गेंदों से तीन विकेट चटकाए। पाकिस्तान की टीम ने ओमान के खिलाफ भी अपने स्पिन आक्रमण का जादू दिखाया, जहां सैम अयूब, सूफियान मुकीम और अबरार अहमद ने विपक्षी बल्लेबाजों को बांधे रखा।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में ये होगी प्लेइंग 11! अर्शदीप सिंह और हारिस रऊफ को मिलेगा मौका?

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News