ग्रुप-बी में फंसा पेच! जानें श्रीलंका-बांग्लादेश-अफगानिस्तान के लिए सुपर-4 का सटीक समीकरण

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का ग्रुप बी अब एक अहम मोड़ पर पहुंच गया है। इस ग्रुप की कोई भी टीम अभी तक सुपर 4 में जगह नहीं बना पाई है। हांगकांग टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

iconPublished: 18 Sep 2025, 01:41 PM
iconUpdated: 18 Sep 2025, 01:45 PM

Asia Cup 2025 Group B Scenario: एशिया कप 2025 का ग्रुप-बी अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मंगलवार, 16 सितंबर को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर पूरे समीकरण को उलझा दिया। इस जीत के बाद ग्रुप की तस्वीर इतनी पेचीदा हो गई है कि अब यह तय करना आसान नहीं है कि कौन सी दो टीमें सुपर-4 में जाएंगी और किसे बाहर का रास्ता देखना होगा। यहां तक कि अब टीमों का भविष्य केवल उनके प्रदर्शन पर नहीं, बल्कि नेट रन रेट पर भी टिका है।

18 सितंबर को होने वाला ग्रुप बी मैच बेहद अहम है। ये मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने के लिहाज से यह बेहद अहम है।

Asia Cup 2025 ग्रुप-बी की वर्तमान स्थिति

Asia Cup 2025 Group B Scenario for Super 4 Qualification of Afghanistan Bangladesh and Sri Lanka

कौन जाएगा सुपर-4 में?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ग्रुप बी का भाग्य अब 18 सितंबर को अफगानिस्तान-श्रीलंका मैच पर निर्भर है। इस मैच के परिणाम से यह तय होगा कि कौन सी दो टीमें आगे बढ़ेंगी और कौन सी बाहर होंगी।

समीकरण कुछ इस तरह हैं:

  • अगर श्रीलंका जीता: अगर श्रीलंका मैच जीत जाता है, तो वह ग्रुप टॉपर के रूप में सुपर-4 में क्वालीफाई करेगा। इस स्थिति में बांग्लादेश दूसरे स्थान पर रहकर क्वालीफाई करेगा।
  • अगर अफगानिस्तान जीता: अगर अफगानिस्तान मैच जीतता है, तो ग्रुप की तीनों टीमों (श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) के 4-4 अंक हो जाएंगे। ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर सुपर-4 में पहुंचने वाली दो टीमों का फैसला होगा।

इस स्थिति में श्रीलंका का भाग्य उसकी हार के अंतर पर निर्भर करेगा:

  • बड़ी हार: अगर श्रीलंका बड़े अंतर से हारता है, तो उसका नेट रन रेट बांग्लादेश से नीचे जा सकता है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
  • छोटी हार: अगर श्रीलंका करीबी मुकाबले में हारता है, तो उसका नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर रहने की संभावना है और वह क्वालीफाई कर जाएगा।

Read More Here:

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

'नो हैंडशेक विवाद' के बाद एशिया कप 2025 में फिर से होगा IND vs PAK मैच! जानें क्या है पूरा मामला?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News