Asia Cup 2025 Pakistan: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के सामने खुद को सुपर-4 में आगे बढ़ा पाना मुश्किल नजर आ रहा है। तो आइए जानते हैं कि पाकिस्तान टीम को लेकर क्या समीकरण बन रहा है।
Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप से बाहर होने की दी थी धमकी, अब टीम का सुपर-4 में पहुंचना हुआ मुश्किल; समझें समीकरण

Asia Cup 2025 Pakistan Super-4 Equation: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद हैंडशेक पर विवाद देखने को मिला था। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। इस वाकये के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) काफी गुस्से में दिखाई दिया था और उन्होंने एशिया कप से बाहर होने की धमकी दी थी।
भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की डिमांड करते हुए कहा था कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। साफ शब्दों में कहें तो पाकिस्तान ने एशिया कप से खुद को अलग करने की धमकी दी थी। लेकिन अब पाकिस्तान पर खुद टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
पाकिस्तान का सुपर-4 में पहुंचना मुश्किल (Asia Cup 2025)
पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच 17 सितंबर, बुधवार को यूएई के खिलाफ खेलना है। सुपर-4 में जगह हासिल करने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह नॉकआउट मैच होगा, जिसमें जीतने वाली टीम सुपर-4 में कदम रखेगी।

ग्रुप-ए का समीकरण (Asia Cup 2025)
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीमें मौजूद हैं। दोनों ही ग्रुप में मौजद सभी टीमों को 3-3 लीग मैच खेलने हैं। ग्रुप ए की सभी टीमों ने 2-2 मैच खेल लिए हैं, जिसके बाद टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मेन इन टूर्नामेंट के अंदर सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
वहीं ग्रुप के टेबल में सबसे नीचे रहने वाली ओमान की टीम एलिमिनेट हो चुकी है। भारत को अगला मैच ओमान के खिलाफ खेलना है, जिसका सुपर-4 के समीकरण से कोई लेना देना नहीं है।

पाकिस्तान बनाम यूएई करो या मरो का मैच (Asia Cup 2025)
पाकिस्तान और यूएई ने अब तक 2-2 लीग मैच खेल लिए हैं, जिसमें दोनों ने 1-1 में जीत दर्ज की है। दोनों को अपना-अपना आखिरी लीग मैच एक दूसरे के खिलाफ खेलना है, जिसमें जीतने वाली टीम 4 पॉइंट्स के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा भारत के अलावा ग्रुप ए से सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होती है।