Asia Cup 2025: एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया में खलबली मची हुई है। दरअसल इस टूर्नामेंट में नंबर 3 पर किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है और लिस्ट में 4 नाम शामिल हैं।
Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया में मची खलबली, नंबर-3 के लिए घमासान; रेस में चार खिलाड़ियों का नाम शामिल

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसके लिए लगभग सभी टीमों के स्क्वॉड की घोषणा भी हो चुकी है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती दिखने वाली है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले टीम इंडिया में खलबली मची हुई है। दरअसल इस टूर्नामेंट में नंबर 3 पर किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा इसे लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है और लिस्ट में 4 नाम शामिल हैं। कौन है ये चार खिलाड़ी आइए जानते हैं-
Asia Cup 2025: तिलक वर्मा
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा नंबर 3 के लिए रेस में सबसे आगे हैं। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा टी20 क्रिकेट में दो शतक जड़ चुके हैं। जब भी उनको नंबर तीन पर मौका मिला है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। आईसीसी टी20 रैंकिंग भी उनकी अच्छी है।

2- सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के आंकड़े टी20 में अगर किसी पोजिशन पर बेस्ट हैं तो वह पोजिशन नंबर तीन ही है। यहां तक कि सूर्या ने पिछले करीब एक दर्जन मैचों में ऐसा किया है कि अगर ओपनिंग में कोई दाएं हाथ का बल्लेबाज आउट होता है तो वे नंबर तीन पर जाते हैं और लेफ्टी आउट होता है तो तिलक वर्मा को भेजते हैं।

3- संजू सैमसन
एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए जब भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ तो चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी का आगाज कर सकते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि दमदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को नंबर तीन पर मौका दिया जा सकता है क्योंकि वे मध्य क्रम में या फिनिशर के तौर पर रन नहीं बना पाएंगे।
4- शुभमन गिल
लिस्ट में चौथा नाम टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का है। गिल को विराट कोहली के उत्तराधिकारी के तौर पर टीम इंडिया में देखा जा रहा है। ऐसे में ये पोजिशन उनके लिए फिट होगी और इससे होगा ये कि अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग जोड़ी बनी रहेगी। चार पर सूर्या खेलेंगे लेकिन तिलक वर्मा को इस चक्कर में बाहर बैठना पड़ सकता है।
Read More: Asia Cup 2025 से पहले इस खुलासे ने बढ़ाई टेंशन, वरुण चक्रवर्ती-कुलदीप यादव पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
एशिया कप स्क्वाड में संजू सैमसन को मिली जगह, मगर नहीं होंगे Playing XI का हिस्सा! फिर कौन करेगा ओपन?