IND vs PAK: एशिया कप फाइनल में हार्दिक पांड्या की जगह अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका? जानें भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

Asia Cup 2025 Final: एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल में आमने-सामने होंगे। लेकिन इस ऐतिहासिक मैच से पहले, भारतीय ड्रेसिंग रूम में चोट की अटकलें तेज हैं।

iconPublished: 28 Sep 2025, 12:57 PM
iconUpdated: 28 Sep 2025, 01:05 PM

Asia Cup 2025 Final IND vs PAK Probable XI: 41 साल बाद एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे। 1984 में पहले एशिया कप के बाद ये मैच खास इसलिए भी है क्योंकि दोनों टीमों ने अब तक एशिया कप 2025 में दो बार आमने-सामने खेला है और भारत ने दोनों मैच आसानी से जीते हैं। हालांकि, इन मुकाबलों के दौरान राजनीतिक तनाव और विवादित हाव-भाव भी सुर्खियों में रहा है।

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले, भारतीय टीम के खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरों ने खलबली मचा दी है। फैंस और क्रिकेट पंडित अब भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर गड़ाए हुए हैं। इस बीच, पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी गरमागरम बहस चल रही है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका के मैच में अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा को क्रैम्प की समस्या आई थी। अभिषेक और तिलक फिट नजर आ रहे हैं, लेकिन हार्दिक की स्थिति अनिश्चित है। अगर हार्दिक नहीं खेल पाए, तो अर्शदीप सिंह को मौका देना रणनीतिक तौर पर सही रहेगा। अर्शदीप ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में भारत को जीत दिलाई थी। हालांकि, इससे टीम के बल्लेबाजी गहराई पर असर पड़ सकता है।

Asia Cup 2025 Final IND vs PAK Probable XI Will Arshdeep Singh replace Hardik Pandya
  • संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या/अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दूबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान फाइनल में अपनी अंतिम संतुलित टीम के साथ उतरेगा। उनकी गेंदबाजी का मुख्य लक्ष्य शुरुआती विकेट लेना होगा, खासकर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के खिलाफ। मिडिल ऑर्डर में हरीस रऊफ और सूर्यकुमार यादव के बीच मुकाबला दिलचस्प रहेगा।

Asia Cup 2025 Final IND vs PAK Probable XI Will Arshdeep Singh replace Hardik Pandya
  • संभावित प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलात, मोहम्मद हरीस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हरीस रऊफ, अबरार अहमद

IND vs PAK दोनों देशों की टीमें

  • भारत स्क्वॉड: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हार्षित राणा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे।
  • पाकिस्तान स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट