IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया है यानी मैच से पहले दुबई पुलिस ने फैंस के लिए लंबी गाइडलाइन की लिस्ट जारी की है।
IND vs PAK: स्टेडियम नहीं किला कहिए... सेल्फी स्टिक, कैमरे और झंडे को मैदान में ले जाने की परमिशन नहीं; दुबई पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारत में इसको लेकर खासा विरोध देखने को मिल रहा है। हालांकि विरोध के बीच अब से कुछ ही घंटे बाद भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक और जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
इस मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया है यानी मैच से पहले दुबई पुलिस ने फैंस के लिए लंबी गाइडलाइन की लिस्ट जारी की है। ऐसे में अगर कोई भी इन नियमों को तोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत लीगल एक्शन लिया जाएगा। लाखों रुपये के फाइन से लेकर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
IND vs PAK: किन चीजों को स्टेडियम में नही ले जा सकते?
सिक्योरिटी ऑफ स्पोर्ट्स फैसिलिटी एंड इवेंट्स ने स्टेडियम में कुछ सामान ले जाने से मना किया है। दिन समान को ले जाने की मनाही है उसकी लिस्ट भी जारी की गई है। इन समानों की लिस्ट में पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, लेजर, छाते, बड़े कैमरे, सेल्फी स्टीक, नुकीले पदार्थ, झंडे, बैनर, पालतू जानवर, रिमोट से चलने वाली डिवाइस, साइकिल, स्कूटर, स्केटबोर्ड और कांच से बनी हुई चीजें शामिल हैं। जिन्हें फैंस स्टेडियम में नहीं ले जा सकते हैं।
Mood outside Dubai stadium.#INDvsPAK pic.twitter.com/3OMlCnM1Wf
— Vimal कुमार (@Vimalwa) September 14, 2025
जुर्माने से लेकर जेल तक की सजा
अगर कोई इन चीजों को लेकर स्टेडियम में पाया गया तो उसे तीन महीने की जेल के अलावा 5000 से 30,000 दिनार यानी 1.2 लाख से 7.2 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा सकता है। इसके अलावा घुड़सवार पुलिस इलाके में गश्त करेगी और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि से सख्ती से निपटा जाएगा।
The RIVALRY of all rivalries 🇮🇳🇵🇰
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 13, 2025
The GREATEST CLASH in cricket 🔥
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 𝐯𝐬 𝐏𝐀𝐊𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 - tomorrow, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/BGqNeg33It
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठी बायकॉट की मांग
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद क्रिकेट के मैदान पर पहली बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है। इस कैलेंडर वर्ष में यह दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा, इससे पहले भारत ने इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को धूल चटाई थी।
अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था, जिसके बाद भारत ने एक्शन लेते हुए ऑपेरशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ होने जा रहे इस मुकाबले का भारत में जमकर विरोध भी हो रहा है। कई पूर्व क्रिकेटर इसके बॉयकॉट की मांग भी कर चुके हैं।
गौतम गंभीर की रणनीति पर भड़के अश्विन! IND vs PAK मैच से पहले बोले- ‘अर्शदीप को वापस लाओ...’