IND vs PAK: स्टेडियम नहीं किला कहिए... सेल्फी स्टिक, कैमरे और झंडे को मैदान में ले जाने की परमिशन नहीं; दुबई पुलिस ने बढ़ाई सिक्योरिटी

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया है यानी मैच से पहले दुबई पुलिस ने फैंस के लिए लंबी गाइडलाइन की लिस्ट जारी की है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Sep 2025, 05:57 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 06:28 PM

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारत में इसको लेकर खासा विरोध देखने को मिल रहा है। हालांकि विरोध के बीच अब से कुछ ही घंटे बाद भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक और जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

इस मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया है यानी मैच से पहले दुबई पुलिस ने फैंस के लिए लंबी गाइडलाइन की लिस्ट जारी की है। ऐसे में अगर कोई भी इन नियमों को तोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत लीगल एक्शन लिया जाएगा। लाखों रुपये के फाइन से लेकर जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

IND vs PAK: किन चीजों को स्टेडियम में नही ले जा सकते?

सिक्योरिटी ऑफ स्पोर्ट्स फैसिलिटी एंड इवेंट्स ने स्टेडियम में कुछ सामान ले जाने से मना किया है। दिन समान को ले जाने की मनाही है उसकी लिस्ट भी जारी की गई है। इन समानों की लिस्ट में पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, लेजर, छाते, बड़े कैमरे, सेल्फी स्टीक, नुकीले पदार्थ, झंडे, बैनर, पालतू जानवर, रिमोट से चलने वाली डिवाइस, साइकिल, स्कूटर, स्केटबोर्ड और कांच से बनी हुई चीजें शामिल हैं। जिन्हें फैंस स्टेडियम में नहीं ले जा सकते हैं।

जुर्माने से लेकर जेल तक की सजा

अगर कोई इन चीजों को लेकर स्टेडियम में पाया गया तो उसे तीन महीने की जेल के अलावा 5000 से 30,000 दिनार यानी 1.2 लाख से 7.2 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा सकता है। इसके अलावा घुड़सवार पुलिस इलाके में गश्त करेगी और किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि से सख्ती से निपटा जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठी बायकॉट की मांग

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद क्रिकेट के मैदान पर पहली बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने जा रही है। इस कैलेंडर वर्ष में यह दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा, इससे पहले भारत ने इसी मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को धूल चटाई थी।

अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 बेकसूर लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था, जिसके बाद भारत ने एक्शन लेते हुए ऑपेरशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ होने जा रहे इस मुकाबले का भारत में जमकर विरोध भी हो रहा है। कई पूर्व क्रिकेटर इसके बॉयकॉट की मांग भी कर चुके हैं।

Read More: Shubman Gill Injury: कितनी गंभीर है शुभमन गिल की चोट? पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा!

गौतम गंभीर की रणनीति पर भड़के अश्विन! IND vs PAK मैच से पहले बोले- ‘अर्शदीप को वापस लाओ...’

विरोध के साये में पहुंचा IND vs PAK मैच! जानें 'बायकॉट' की मांग के पीछे की असली वजह

Follow Us Google News