Asia Cup 2025 का काउंटडाउन शुरू, भारत-पाक मुकाबला कब? एक क्लिक में पढ़े टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2025 के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे। ग्रुप-स्टेज में दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप A में टीम इंडिया, पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं

icon द्वारा SACHIN HARI LEGHA
iconPublished: 07 Sep 2025, 12:05 PM
iconUpdated: 07 Sep 2025, 12:37 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल तय हो चुका है। 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में जानिए पाकिस्तान से लेके फाइनल्स तक का टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे मजबूत टीम है और इस बार सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें भारतीय टीम के प्रदर्शन पर टिकी होगी। अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) काउंटडाउन यानी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, ऐसे में भारत के पूरे शेड्यूल के बारे में आपको इस आर्टिकल में जानकारी दी जाएगी।

Asia Cup 2025 का होगा धमाकेदार आगाज

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा। यह टूर्नामेंट पूरी तरह से T20I फॉर्मेट में खेला जाएगा और 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी एशियाई टीमों के लिए एक बड़ा अभ्यास मंच साबित होगा। इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी भारत, पाकिस्तान, ओमान, यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग।

सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे। ग्रुप-स्टेज में दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप A में टीम इंडिया (Team India), पाकिस्तान, ओमान और यूएई शामिल हैं, जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को जगह दी गई है। हर टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे से भिड़ेगी और शीर्ष दो टीमें सुपर फोर में जाएंगी। इसके बाद शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेलेंगी।

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, कब और कहां होंगे मैच

  • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई, दुबई, रात 8:00 बजे (IST)
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, रात 8:00 बजे (IST)
  • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान, अबू धाबी, रात 8:00 बजे (IST)

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए ये टीमें बनेंगी चुनौती

14 सितंबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया (Team India) एक बार फिर पाकिस्तान पर दबदबा बनाएगी।

Asia Cup 2025 Team India Schedule
Asia Cup 2025 Team India Schedule

अगर टीम इंडिया सुपर-फोर में जगह बनाती है, तो उनके मुकाबले 20 से 26 सितंबर के बीच होंगे। इस दौरान पाकिस्तान से एक और भिड़ंत की संभावना भी बनी रहेगी। वहीं, फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

टीम इंडिया का स्क्वॉड और खिताब की राह

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को भरोसा है कि भारतीय टीम (Team India) न केवल पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करेगी बल्कि खिताब का सफलतापूर्वक बचाव भी अवश्य करेगी।

Read More: Asia Cup 2025: गंभीर, सूर्या और हार्दिक के बीच ये कौन सी खिचड़ी पक रही? वायरल हो रही इस तस्वीर से फैंस के बीच मची खलबली

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नई शुरूआत, एशिया कप में कौन सा खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, बुमराह का रिकॉर्ड देख पीट लेंगे माथा

Asia Cup 2025: तैयारी में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया खूब पसीना; देखें तस्वीरें

Follow Us Google News