Asia Cup 2025 को लेकर बड़ा अपडेट, कब और कहां टूर्नामेंट, भारत-पाकिस्तान का सामना होगा या नहीं?

Asia Cup 2025: एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा करवाए जाने वाले एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Jul 2025, 12:35 PM
iconUpdated: 24 Jul 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 पर जो संकट के बादल छाए थे ऐसा लग रहा है कि वे अब साफ होना शुरू हो गए हैं। एशिया कप 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2025 का आगाज 8 सितंबर से हो सकता है और इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

Image

कहां खेला जाएगा Asia Cup 2025?

इस बार यानी एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेगा टूर्नामेंट का आयोजन दुबई में होगा या तो आबूधाबी में। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्ग-कॉन्ग, ओमान, श्रीलंका, यूएई और अफगानिस्तान जैसी टीमें हिस्सा लेंगी।

Asia Cup 2025 का फाइनल कब?

एशिया कप 2025 को लेकर ढाका में होने वाली मीटिंग में बीसीसीआई ने जाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में इस एसीसी की एजीएम ने इस मीटिंग को दुबई में शिफ्ट किया और भारत ने ऑनलाइन इस मीटिंग को अटेंड करने को कहा गया। मीटिंग से आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 8 सितंबर से 28 सितंबर तक खेला जाएगा।

3000 दिन बाद वापसी करने वाले लियाम डॉसन की वाइफ खूबसूरती में एक्ट्रेस को भी देती हैं टक्कर, देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप (Asia Cup 2025) टी20 फॉर्मेट में होगा। पिछली बार 2023 में वनडे वर्ल्ड कप था तो इसका आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ था।

'अब मैच नहीं खेल पाएंगे...' ऋषभ पंत की चोट से खुश है अंग्रेज खेमा? लियाम डॉसन की ये बात सुनकर सब हो जाएगा साफ

मैनचेस्टर में गूंजी 'बोले चूड़ियां' की धुन, भारतीय फैंस के साथ अंग्रेजों ने भी लगाए ठुमके; VIDEO

IND vs ENG 4th Test: चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए विलेन बनेगी बारिश! जानिए 24 जुलाई को मैनचेस्टर में कैसा रहेगा मौसम?

Follow Us Google News