Asia Cup 2025 में भारत-पाक फाइनल मुकाबले से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, एक बार फिर पाकिस्तान होगा दुनिया के सामने बेइज्जत

एशिया कप 2025 फाइनल से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फाइनल में कोई भी बीसीसीआई अधिकारी मौजूद नहीं रहेगा।

iconPublished: 28 Sep 2025, 05:58 PM
iconUpdated: 28 Sep 2025, 06:41 PM

Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का महामुकाबला अब कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है। भारत और पाकिस्तान पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे, ऐसे में पूरे क्रिकेट जगत की निगाहें इस भिड़ंत पर टिकी हैं।

लेकिन मैच से पहले ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने इस बार एसीसी से दूरी बनाने का फैसला किया है और यही कदम एशियाई क्रिकेट परिषद के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Asia Cup 2025: बीसीसीआई अधिकारियों ने बनाई दूरी

दैनिक जागरण की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एशिया कप (Asia Cup) 2025 के फाइनल मुकाबले में बीसीसीआई का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इस पूरे टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में भी बोर्ड ने अपने अधिकारी नहीं भेजे।

Eight men in formal attire standing and sitting behind a table adorned with blue and white floral arrangements. The backdrop features two large BCCI logos on a blue screen with intricate patterns. The men are dressed in suits, with one wearing a white suit and others in dark suits with ties.

इससे पहले हमेशा फाइनल मुकाबले में बीसीसीआई की मौजूदगी अहम मानी जाती थी। माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से दूरी बनाने के मकसद से बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है। एसीसी में बीसीसीआई की अहम भूमिका रहती है, ऐसे में उनकी यह दूरी भविष्य में परिषद को नुकसान पहुंचा सकती है।

Asia Cup: पाकिस्तान पर रहेगा दबाव

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत इस टूर्नामेंट में तीसरी बार होने जा रही है। सुपर 4 और ग्रुप स्टेज के दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आसानी से मात दी थी। अब फाइनल से पहले दबाव पाकिस्तानी टीम पर ज्यादा होगा। वहीं विवादों के बीच टीम के खिलाड़ियों का मानसिक संतुलन भी चुनौती झेल सकता है।

Salman Agha and Co celebrate after Pakistan sealed a spot in the final, Bangladesh vs Pakistan, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 25, 2025

भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और उसका आत्मविश्वास चरम पर है। सुपर 4 में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के व्यवहार ने भी विवाद को और भड़का दिया था, ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर बल्ले और गेंद से इसका करारा जवाब देना चाहेंगे। भारतीय फैंस को सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है, जबकि गेंदबाज पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को जल्दी समेटने की कोशिश करेंगे।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक