Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए नई टीम का एलान, टीम में 3 साल बाद इस विकेटकीपर की हुई वापसी

एशिया कप 2025 के लिए एक बार फिर स्क्वाड की घोषणा की गई है, जिसमें 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम में वापसी हुई है।

iconPublished: 23 Aug 2025, 12:39 AM

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो रही है, और सभी टीमें अब अपने-अपने स्क्वाड की घोषणा कर रही हैं और तैयारियों में जुट गई हैं। भारत और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है, वहीं बांग्लादेश ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड की घोषणा दोबारा की है, जिसमें 31 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज काजी नूरुल हसन सोहन को लगभग तीन सालों बाद टीम में शामिल किया गया है। उनकी वापसी के साथ स्क्वाड में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

Asia Cup: नूरुल हसन की हुई वापसी

काजी नूरुल हसन सोहन ने बांग्लादेश के लिए अंतिम बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। इसके बाद वे लगातार टीम से बाहर रहे, लेकिन अब उन्हें एशिया कप 2025 के स्क्वाड में मौका मिला है। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश का पहला मैच 11 सितंबर से होगा।

GettyImages-2224309335

Asia Cup: लिट्टन दास करेंगे कप्तानी

लिट्टन दास, जिन्होंने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की पहली टी20ई सीरीज़ जीत और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ होम सीरीज़ जीत में टीम का नेतृत्व किया, अगले साल उपमहाद्वीप में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम का नेतृत्व जारी रखेंगे। अनुभवी खिलाड़ियों में मुख्य आकर्षण पेसर मुस्ताफिजुर रहमान और तास्किन अहमद हैं, जो टीम के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा होंगे।

Litton Das had another poor outing, Sri Lanka vs Bangladesh, 1st T20I, Pallekele, July 10, 2025

Asia Cup: ग्रुप बी में मौजूद है बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस एशिया कप 2025 के लिए ग्रुप बी में मौजूद है जहां उनके साथ श्रीलंका, होंगकोंग और अफ़ग़ानिस्तान है। इसके अलावा ग्रुप ए में इंडिया, पाकिस्तान, ओमान और युएई मौजूद है। ग्रुप स्टेज के बाद सुपर 4 और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Asia Cup: बांग्लादेश का एशिया कप स्क्वाड

लिट्टन दास (कप्तान), तांज़िद हसन, परवेज हुसैन एमन, सैफ हसन, तवहीद ह्रिदोय, जाकिर अली अनिक, शमिम हुसैन, क्वाज़ी नुरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिषाद हुसैन, नासुम अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, तांज़िम हसन साकिब, तास्किन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, शैफ़ उद्दीन

स्टैंड बाय: सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज़, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद

Read more: IPL 2026 से पहले बदलेगा 'अंबानी' की टीम का नाम, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Follow Us Google News