Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का दूसरा मैच बांग्लादेश और हॉन्ग-कॉन्ग (BAN vs HNG) के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में हॉन्ग-कॉन्ग की यह लगातार दूसरी हार है। अब ग्रुप स्टेज में हॉन्ग-कॉन्ग का आखिरी मैच 15 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाना है।
BAN vs HNG: हॉन्ग-कॉन्ग का एशिया कप 2025 से बाहर होना तय, बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया; लिट्टन दास ने खेली कप्तानी पारी

BAN vs HNG Highlights: एशिया कप 2025 का तीसरा मैच 11 सितंबर को बांग्लादेश और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच खेला गया। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। जिसमें हॉन्ग-कॉन्ग को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया। जिसके बाद अब हॉन्ग-कॉन्ग का एशिया कप से बाहर होना तय लग रहा है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में हॉन्ग-कॉन्ग का यह दूसरा मैच था और यह हॉन्ग-कॉन्ग की लगातार दूसरी हार है।
BAN vs HNG की पहली पारी
टीम ने पहले बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया। पावर प्ले में हॉन्ग-कॉन्ग ने दो विकेट खोकर 34 रन बनाए। इसके बाद टीम ने बीच के ओवरों में भी अच्छी बल्लेबाजी की। 7 से 15 ओवर के बीच हॉन्ग-कॉन्ग ने एक विकेट खोकर 67 रन बनाए। डेथ ओवरों में हॉन्ग-कॉन्ग ने 4 विकेट खोकर 42 रन बनाए। कुल मिलाकर हॉन्ग-कॉन्ग ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाए।
आपको बता दें कि हॉन्ग-कॉन्ग के लिए निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और तंजीम हसन ने 2-2-2 विकेट लिए।
BAN vs HNG की दूसरी पारी
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही। पावर प्ले में बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 51 रन बनाए। वहीं 7 से 15 ओवर के बीच बांग्लादेश ने कोई विकेट नहीं गंवाया और स्कोरबोर्ड पर 71 रन टांग दिए। वहीं डेथ ओवर में उसने एक विकेट खोकर 22 रन बनाए और 14 गेंद रहते 7 विकेट से यह मैच जीत लिया।
Bangladesh get points on the board ✌️
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2025
Disciplined bowling in the first essay followed by a composed & calculated chase see 🇧🇩 open their account without any fuss. 💪#BANvHK #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/xveU92OYzo
बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने कप्तानी पारी खेलते हुए 39 गेंदों में 59 रन बनाए। इसके अलावा तौहीद हृदॉय ने 35 रन बनाए। हॉन्ग-कॉन्ग के लिए अतीक इकबाल ने 2 और आयुष शुक्ला ने एक विकेट लिया।
BAN vs HNG प्लेइंग 11
- बांग्लादेश: तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
- हॉन्ग-कॉन्ग: जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हण चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी