Axar Patel Head Injury: ओमान के खिलाफ मुकाबले में अक्षर पटेल को सिर में चोट लगी, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए। तो आइए जानते हैं कि क्या अक्षर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर होंगे।
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल हुए बाहर?

Axar Patel Head Injury, IND vs PAK: भारतीय टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आखिरी लीग मैच में ओमान के सामने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मैदान पर है। मुकाबले में दूसरी पारी (ओमान की बैटिंग और भारत की फील्डिंग) के दौरान भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को भंयकर चोट लगी, जिसके बाद मैदान से बाहर चले गए।
पारी के 15वें ओवर की पहली गेंद पर ओमान के हम्माद मिर्जा ने हवा शॉट खेला। कैच लपकने के लिए अक्षर पटेल भागे और लड़खड़ाए भी। इसके बाद कैच लेने के प्रयास में अक्षर गिर गए। अक्षर कैच नहीं पकड़ पाए और उनका सिर जमीन पर बहुत तेजी से लड़ा।
मैदान से बाहर गए Axar Patel
मैदान पर सिर लड़ने के बाद अक्षर असहज दिखाई दिए। उन्होंने अपना सिर पकड़ा। फिर उन्होंने मैदान के बाहर जाने का फैसला किया। इस तरह उनका बाहर जाना टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होंगे बाहर? (Axar Patel)
टीम इंडिया को अगला यानी सुपर-4 का पहला मुकाबला 21 सितंबर, रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या अक्षर इस अहम मुकाबले से बाहर हो जाएंगे?
#indvsoman | #AsiaCup2025 | #IndvsOmn
— Kshitij (@Kshitij45__) September 19, 2025
- Axar Patel got injured while taking a catch, got hurt on his head.
- Hope he is fine. pic.twitter.com/ty9bkgvLil
तो आपको बता दें कि अब तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया कि उनकी इंजरी कितनी गंभीर है। भारतीय ऑलराउंडर की चोट को लेकर किसी भी तरह के आधिकारिक एलान का इंतजार करना होगा।
ओमान के खिलाफ अक्षर पटेल का प्रदर्शन
गौरतलब है कि मुकाबले में अक्षर पटेल ने पहले बैटिंग करते हुए 13 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन स्कोर किए। फिर गेंदबाजी करते हुए अक्षर ने 1 ओवर में 4 रन खर्च किए। हालांकि वह अपने इकलौते ओवर में विकेट नहीं ले सके। लेकिन गौर करने वाली यह भी है कि इंजरी के चलते अक्षर अपने बाकी ओर नहीं फेंक सके।