Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए सारी टीमों का स्क्वॉड रिलीज हो चुका है। कितने बजे से और कब खेला जाएगा ये मुकाबला साथ ही साथ एशिया कप में कुल कितनी टीमें हिस्सा लेंगी? सारी डिटेल के लिए ये खबर पढ़ें।
Asia Cup 2025 के लिए हुआ सभी टीमों का स्क्वॉड रिलीज, भारत-पाक मुकाबला कब; किस टीम में है कितना दम? जानें सबकुछ

Table of Contents
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। जिसके लिए सभी टीमों ने दुबई पहुंचना शुरू कर दिया है। इस बार एशिया कप 2025 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
एशिया कप में इस बार कुल कितनी टीम खेलेंगी और ये सारी टीमें कितने ग्रुप में खेलेंगी? ये सब जानने के लिए आप इस खबर को जरूर पढ़ें।
Asia Cup 2025 के लिए 8 टीमों को कितने ग्रुप में बांटा गया है?
एशिया कप 2025 के लिए 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान की टीमें हैं तो वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग-कांग की टीम है।
𝐓𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐭𝐭𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐀𝐬𝐢𝐚𝐧 𝐬𝐮𝐩𝐫𝐞𝐦𝐚𝐜𝐲 𝐢𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤! 🏏
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 26, 2025
The ACC Men’s T20I Asia Cup kicks off from 9th to 28th September in the UAE! 🤩
Get ready for thrilling matchups as the top 8 teams in Asia face off for continental glory! 👊#ACCMensAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/JzvV4wuxna
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम
🚨 NO BABAR & RIZWAN IN PAKISTAN SQUAD FOR ASIA CUP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2025
Salman Ali (C), Abrar, Faheem, Fakhar, Rauf, Hasan Ali, Hasan Nawaz, Talat, Khushdil Shah, Haris (WK), Nawaz, Waseem Jnr, Farhan, Saim Ayub, Salman Mirza, Shaheen, Sufyan Moqim. pic.twitter.com/9jfFKEoXwk
एशिया कप 2025 के लिए ओमान स्क्वॉड
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
🚨 Squad Announcement! 🇴🇲
— Oman Cricket (@TheOmanCricket) August 25, 2025
Here's Oman's Squad for our first-ever edition as a part of the Asia Cup 2025!! 🏏
We move in with a blend of experience and youth at the big stage with bigger dreams to achieve as a team! 💪🇴🇲
More to Follow..#OmanCricket #AsiaCup2025… pic.twitter.com/8XGqhNOVYQ
एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीडु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।
Sri Lanka T20I Squad announced for the Asia Cup 2025📷
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) August 28, 2025
The Sri Lanka Cricket Selection Panel has named the following squad for the ACC Men’s T20 Asia Cup 2025.
The Squad : https://t.co/lUPAblnZhJ#SriLankaCricket #AsiaCup2025 pic.twitter.com/f5AcHDovgg
एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड
लिटन दास (कप्तान), तंज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन
एशिया कप 2025 हॉन्ग-कॉन्ग का स्क्वॉड
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
एशिया कप 2025 के लिए यूएई स्क्वॉड
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान।
कब होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में ग्रुप राउंड के बाद सुपर-4 स्टेज होगा। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमों को को सुपर-4 में जगह मिलेगी। यहां सभी चार टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी। अगर भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) दोनों ही सुपर चार में पहुंचते हैं तो 21 सितंबर को एक बार फिर भिड़ंत होगी। सुपर चार का दूसरा मैच ग्रुप ए में पहली और दूसरी नंबर पर रहने वाली टीम के बीच दुबई में ही खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में तीसरी बार भी भिड़ सकती है। यह भिड़ंत खिताबी मुकाबले में हो सकती है। सुपर-4 में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा। 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर ही एशिया कप का फाइनल होगा। अभी तक 16 संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी एशिया कप का फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है।
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई