Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी, जिसके लिए चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर जल्द ही भारतीय टीम का स्क्वाड घोषित करेंगे।
Asia Cup 2025: मुंबई में इस तारीख को एशिया कप के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, चीफ सिलेक्टर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Table of Contents
Asia Cup Squad: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम पूरी तरह एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट गई है। 9 सितंबर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए खास अहमियत रखता है, क्योंकि वह न केवल खिताब की प्रबल दावेदार है बल्कि गत विजेता भी है।
इस बार एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा, ताकि आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीमों को बेहतर तैयारी का मौका मिल सके। ऐसे में बीसीसीआई के सामने स्क्वाड चुनने की चुनौती और भी बढ़ गई है।
कब होगा Asia Cup के स्क्वाड का ऐलान?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड 19 अगस्त को घोषित किया जाएगा। बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर टीम चयन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक ऐलान करेंगे और स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकारी साझा करेंगे।
सूर्यकुमार यादव पर होगा कप्तानी का भार
चूंकि टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, ऐसे में कप्तानी को लेकर भी चर्चा तेज है। आईसीसी टी20 विश्वकप 2024 के बाद रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव ने टी20 टीम की कमान संभाली थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एशिया कप में भी वह टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
शुभमन गिल की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल के लिए भी खुशखबरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें एशिया कप स्क्वाड में जगह मिल सकती है और उपकप्तान बनाए जाने की संभावना भी जताई जा रही है।