AFG vs HKG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, बॉलिंग के लिए उतरेगी हांगकांग; देखें दोनों की प्लेइंग 11

Asia Cup 2025 AFG vs HKG 1st Match Toss: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले वाले मुकाबले में हांगकांग की टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर नजर आएगी।

iconPublished: 09 Sep 2025, 07:39 PM
iconUpdated: 09 Sep 2025, 11:34 PM

Asia Cup 2025 AFG vs HKG 1st Match Toss And Playing 11: एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले वाले मुकाबले में हांगकांग की टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर नजर आएगी।

अफगानिस्तान टीम यूएई ट्राई सीरीज के फाइनल वाली प्लेइंग इलेवन से सिर्फ एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। टीम में दरविश की जगह गुलबदीन को शामिल किया गया है।

टॉस के बाद क्या बोले अफगानिस्तान के कप्तान? (AFG vs HKG)

टॉस के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा, "हम पहले बैटिंग करना पसंद करेंगे। बोर्ड पर रन लगाने के लिए यह अच्छा विकेट दिख रहा है। बोर्ड पर अच्छा टोटल गेंदबाजों को मदद करेगा। टी20 में यह मायने नहीं रखता है कि आप टॉस जाते हैं या नहीं, लेकिन आपको बीच में विकेट लेने का बेस्ट मौका देना होता है।"

Rashid Khan

राशिद ने आगे कहा, "ट्राई सीरीज का फाइनल हम पीछे छोड़ चुके हैं, आज के मैच पर हमारा पूरा फोकस है। अगर हम फाइनल जीत भी जाते, तो भी हमारा ध्यान आज के मैच पर और जीतने के तरीक पर होता। फाइनल से बस एक बदलाव - दरविश की जगह गुलबदीन वापस आ गए हैं।"

क्या बोले हांगकांग के कप्तान? (AFG vs HKG)

हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। गेंदबाजी से मैं खुश हूं। यहां आने के लिए हमने मेहनत की। हमने क्वालीफायर्स में अच्छा क्रिकेट खेला। बतौर कप्तान मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि कल्हण चल्लू बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन करेगा।"

मुकाबले के लिए अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 (AFG vs HKG)

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, एएम गजनफर, फजलहक फारूकी।

मुकाबले के लिए हांगकांग की प्लेइंग 11

जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, अंशुमान रथ, कल्हण चल्लू, निजाकत खान, ऐजाज खान, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान।

Read more: Suryakumar Yadav: 'कितनी शर्मा की बात...', सूर्यकुमार यादव ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से मिलाया हाथ, भड़के फैंस; देखें रिएक्शन

IND vs PAK: क्या वाकई एशिया कप प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-पाकिस्तान के कप्तानों ने नहीं मिलाए हाथ? नए VIDEO से हुआ साफ

Follow Us Google News