Asia Cup 2025 के ये इंडियन प्लेयर साबित हो सकते हैं 'तुरुप का इक्का', अकेले दम पर पलट सकते हैं गेम

Asia Cup 2025: इस बार एशिया कप के लिए जो भारतीय स्क्वॉड चुना गया है उसमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं और अकेले दम पर खेल का रुख बदल सकते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 30 Aug 2025, 07:15 AM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को शुरू होने में अब बस गिनती के दिन बाकी है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान हो चुका है। जिसमें टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आएंगे। इस बार एशिया कप के लिए जो भारतीय स्क्वॉड चुना गया है उसमें कुछ ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं जो टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं और अकेले दम पर खेल का रुख बदल सकते हैं।

Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान हर मैच में विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कहर मचाने के लिए बेताब हैं। ये अभिषेक शर्मा के लिए पहला बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है। युवराज सिंह से ट्रेनिंग लेने के साथ ही अभिषेक शर्मा के शॉट्स में युवी की झलक देखने को मिलती है। ऐसे में अभिषेक अपनी बल्लेबाजी का डंका पहले ही दुनिया के सामने पीट चुके हैं। संभव है कि एशिया कप में एक बार फिर अभिषेक के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिले।

Abhishek Sharma in Asia Cup 2025
Abhishek Sharma in Asia Cup 2025

अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 33.44 की औसत और 193.85 की स्ट्राइक रेट से 535 रन कूटे हैं, जिसमें 46 चौके और 41 छक्के शामिल रहे हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं।

संजू सैमसन

संजू सैमसन का नाम एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में चुना गया है। एशिया कप से पहले संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग 2025 में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। संजू की फॉर्म को देखकर इस वक्त हर क्रिकेटर खुश होने के साथ-साथ डर में भी है। ऐसे में एशिया कप 2025 में संजजू सैमसन की घातक बल्लेबाज दुश्मनों के छक्के छुड़ा सकती है।

Sanju Samson
Sanju Samson

शुभमन गिल

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान और वनडे-टी20 के उपकप्तान शुभमन गिल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। गिल पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे पर एक अलग ही फॉर्म में नजर आए। इंग्लैंड दौरे पर गिल के बल्ले से सबसे ज्यादा रन देखने को मिले। ऐसे में एशिया कप 2025 में शुभमन गिल का बल्ले अकेले दम पर विरोधियों की नाक में दम कर सकता है। गिल की बल्लेबाजी के सामने हमने कई बार दुश्मनों को घुटने टेकते देखा है।

shubman Gill
shubman Gill

वरुण चक्रवर्ती

वरुण ने लगभग तीन साल बाद भारतीय टीम में सफल वापसी की. उन्होंने 2021 आईसीसी टी20 विश्व कप में डेब्यू किया था। हालांकि, पहले छह मैचों में केवल दो विकेट लेने के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम इंडिया में पिछले साल कमबैक करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 11.25 की औसत से 31 विकेट चटकाए। वरुण ने वापसी के बाद टी20 क्रिकेट में दो बार पंजा खोला एक बार इंग्लैंड के खिलाफ और एक बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ। चैंपियंस ट्रॉफई में चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। अब एशिया कप में भी इस खिलाड़ी से ऐसे ही सानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

जसप्रीत बुमराह

गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का कोई तोड़ नहीं है। बुमराह के आगे विश्व का हर बल्लेबाज नतमस्तक हो चुका है। बुमराह ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान वर्कलोड मैनजमेंट के चलते 3 मैच खेले थे। पर अब वो एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Read More: सैमसन-गिल या सूर्या नहीं, Asia Cup 2025 में ये तीन खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, भारतीय दिग्गज ने ठोका दावा!

एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका! स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हुआ टी20 स्क्वॉड से बाहर

एशिया कप 2025 से पहले आग उगल रहा संजू सैमसन का बल्ला, टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए लगातार ठोक रहे दावेदारी

Follow Us Google News