Asia Cup 2025: अब दुश्मनों की खैर नहीं! ये तीन बल्लेबाज करेंगे सबकी हालत खराब, अकेले दम पर जिता सकते हैं मैच

Asia Cup 2025: भारतीय टीम एशिया कप 2025 में खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरने जा रही है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया मजबूत दावेदार मानी जा रही है। इस टूर्नामेंट में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

iconPublished: 03 Sep 2025, 05:09 PM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 05:17 PM

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की तैयारियों में व्यस्त है। 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पिछले सीज़न में भारत ने यह टूर्नामेंट जीता था और इस बार भी फैंस को टीम से बड़ी उम्मीदें हैं।

आईसीसी विश्वकप 2026 की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद अहम माना जा रहा है। यही वजह है कि क्रिकेट जगत की नजरें इस बार के एशिया कप पर टिकी होंगी। ऐसे में भारतीय टीम को जीत दिलाने में तीन खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं। आइए जानते हैं, कौन से तीन खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं असली "एक्स-फैक्टर"।

3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं Asia Cup में भारत के एक्स फैक्टर

अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट में पहला नाम सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का है, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं। क्रीज़ पर आते ही वे मैदान के हर कोने में शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। पिछले दो सालों में उन्होंने अपनी विस्फोटक पारियों से खासा नाम कमाया है। यही वजह है कि वे फिलहाल आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज़ हैं। एशिया कप (Asia Cup) में जब भी उनका बल्ला चलेगा, वे अकेले दम पर भारत को जीत दिला सकते हैं।

Abhishek Sharma celebrates his second T20I hundred, India vs England, 5th T20I, Wankhede Stadium, Mumbai, February 2, 2025

संजू सैमसन

संजू सैमसन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं। वे भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में खेले गए केरल क्रिकेट लीग में भी उनका बल्ला जमकर बोला था। उनका अनुभव और मौजूदा फॉर्म एशिया कप (Asia Cup) में टीम इंडिया के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है।

Sanju Samson is all smiles during a training session, Chennai, January 24, 2025

शुभमन गिल

शुभमन गिल, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया था, इस वक्त बेहतरीन लय में हैं। टी20 स्क्वाड में उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है और यही कारण है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लगभग तय मानी जा रही है। उनका शानदार फॉर्म विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

Read more: BCCI ने एशिया कप के लिए बदला प्लान! सूर्या एंड कंपनी कब भरेगी उड़ान? इस दिन से शुरू होगी प्रैक्टिस

एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान करना भूल गया ये क्रिकेट बोर्ड? देखिए इन 7 देशों की स्क्वॉड की पूरी लिस्ट

Follow Us Google News