WPL 2026 से पहले गुजरात जायंट्स की कप्तान का हुआ ऐलान, वर्ल्ड चैंपियन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

WPL 2026 से पहले गुजरात जायंट्स ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड चैंपियन ऑलराउंडर को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी है।

iconPublished: 30 Dec 2025, 12:02 PM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 12:05 PM

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से पहले गुजरात जायंट्स ने बड़ा और अहम फैसला लेते हुए अपनी कप्तान का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड चैंपियन ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पर एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें आगामी सीजन के लिए टीम की कमान सौंपी है। पिछले सीजन में भी गार्डनर ने टीम की कप्तानी की थी और उनके नेतृत्व में गुजरात जायंट्स एलिमिनेटर तक पहुंचने में सफल रही थी।

गुजरात जायंट्स का पिछला सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन टीम ने अहम मुकाबलों में दम दिखाया। अब WPL 2026 से पहले टीम ने निरंतरता बनाए रखने के इरादे से कप्तानी में बदलाव न करने का फैसला किया है। फ्रेंचाइजी का मानना है कि गार्डनर (Ashleigh Gardner) का अनुभव, ऑलराउंड क्षमता और लीडरशिप स्किल्स टीम को खिताब के और करीब ले जा सकती हैं।

Ashleigh Gardner पर फिर जताया भरोसा

एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने WPL के पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स का नेतृत्व करते हुए टीम को आठ में से चार मुकाबलों में जीत दिलाई थी और टीम तीसरे स्थान पर रही थी। कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन संतुलित रहा और उन्होंने मैदान पर कई मौकों पर टीम को संभाला। इसी निरंतरता को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें WPL 2026 के लिए भी कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है।

WPL 2026: Gujarat Giants confirm Ashleigh Gardner as captain for upcoming season | Cricket News – India TV

शानदार है Ashleigh Gardner का रिकॉर्ड

एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) गुजरात जायंट्स के लिए अब तक की सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रही हैं। WPL करियर में उन्होंने 25 पारियों में 567 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट 141.75 का रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 25 मैचों में 25 विकेट झटके हैं। WPL 2025 उनके लिए खास रहा, जहां उन्होंने नौ पारियों में 243 रन बनाए और आठ विकेट भी अपने नाम किए।

हालिया फॉर्म रही चुनौती

हालांकि, महिला बिग बैश लीग (WBBL) में एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने नौ पारियों में सिर्फ 143 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 111.71 का रहा। इसके बावजूद गुजरात जायंट्स ने उन पर भरोसा बनाए रखा है। फ्रेंचाइजी का मानना है कि बड़े टूर्नामेंट में गार्डनर का अनुभव और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता टीम के लिए फायदेमंद साबित होगी।

Who is Ashleigh Gardner | Bio | Stats | Gujarat Giants Player - Female Cricket

WPL 2026 के लिए मजबूत नजर आ रही गुजरात जायंट्स

WPL 2026 से पहले गुजरात जायंट्स ने नीलामी में कई अहम खिलाड़ी जोड़े हैं। टीम ने न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि जॉर्जिया वेयरहैम और डेनियल वायट-हॉज भी स्क्वाड का हिस्सा बनीं। पहले से रिटेन की गई बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर के अलावा काशवी गौतम और भारती फुलमाली को राइट टू मैच कार्ड से टीम में रखा गया है। भारतीय खिलाड़ियों में रेणुका सिंह ठाकुर सबसे बड़ी खरीद रहीं, जबकि टाइटस साधु और आयुषी सोनी जैसे युवा नामों को भी मौका मिला है।

गुजरात जायंट्स की स्क्वाड:

एश्ले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, डेनियल वायट-हॉज, कनिका आहूजा, सोफी डिवाइन, काशवी गौतम, किम गार्थ, अनुष्का शर्मा, आयुषी सोनी, यास्तिका भाटिया, बेथ मूनी, शिवन सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, तनुजा कंवर, रेणुका सिंह ठाकुर, टाइटस साधु, जॉर्जिया वेयरहैम और हैप्पी कुमारी

Read More: Rinku Singh: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह ने मचाई तबाही, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोक डाला दूसरा अर्द्धशतक

नूर अहमद नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज पर आर अश्विन ने अगले सीजन के लिए जताया भरोसा; लगातार कर रहा शानदार प्रदर्शन

Year Ender 2025: सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी