Ashish Nehra Abuse Dinesh Karthik: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आशीष नेहरा लाइव मैच में दिनेश कार्तिक को गाली देते नजर आ रहे हैं।
'ओये बहन के...', जब आशीष नेहरा ने लाइव मैच में दिनेश कार्तिक को दी गाली, VIDEO वायरल
Ashish Nehra Abuse Dinesh Karthik: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नेहरा टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को लाइव मैच में गाली देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी आशीष नेहर का एक पुराना वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को लाइव मैच में गाली दी थी। तो आइए जानते हैं कि दिनेश कार्तिक को गाली देने वाली वीडियो का पूरा माजरा क्या है।
नेहरा का कार्तिक को गाली देने वाला वीडियो (Ashish Nehra)
यह वीडियो आईपीएल का है, जिसमें आशीष नेहरा और दिनेश कार्तिक दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत कार्तिक के एक कैच छोड़ने के साथ होती है। विकेटकीपिंग पर मौजूद कार्तिक बहुत ही सिंपल सा कैच टपका देते हैं, जिस पर पूरी टीम निराश दिखाई देती है।
Nehra bro, never hesitated 😭😭 pic.twitter.com/2KqBVtQqWD
— ` (@wokenupkohli) December 9, 2025
इसके बाद वीडियो में दिखाया जाता है कि कार्तिक इस बार नेहरा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच छोड़ते हैं। कैच छूटता देख नेहरा गाली देते हुए कार्तिक को कहते हैं कि एक कैच तो पकड़ ले। इसके साथ आशीष के चेहरे पर गुस्सा साफ तौर पर दिखाई देता है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कार्तिक और नेहरा का करियर (Ashish Nehra)
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के जरिए ही आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने कुल 4 सीजन दिल्ली के लिए खेले, जिसमें 2007/08, 2009, 2009/10 और 2014 शामिल रहा।

वहीं बात करें आशीष नेहरा की, तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2009, 2009/10 और 2013 में कुल तीन साल खेला। वीडियो इन्हीं तीन सीजन में से किसी एक सीजन का है।
दोनों आईपीएल से रिटायर (Ashish Nehra)
गौरतलब है कि आशीष नेहरा और दिनेश कार्तिक आईपीएल से रिटायर हो चुके हैं। नेहरा ने आखिरी आईपीएल सीजन 2017 में खेला था। वहीं दिनेश कार्तिक ने 2024 में अपना आखिरी सीजन खेला था।
Read more: Ashes 2025: जोश हेजलवुड के बाद अब एक और धाकड़ गेंदबाज पूरी सीरीज से हुआ बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका