Ashes: एडीलेड टेस्ट से बाहर हुए स्टीव स्मिथ, उस्मान ख़्वाजा की हुई एंट्री; क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताई वजह

एशेज सीरीज के तीसरे एडीलेड टेस्ट से स्टीव स्मिथ इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह उस्मान ख़्वाजा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है,

iconPublished: 17 Dec 2025, 09:25 AM
iconUpdated: 17 Dec 2025, 09:33 AM

Ashes 2025-26 Steve Smith ruled out: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। जहां कप्तान पैट कमिंस इंजरी से उबरकर टीम में वापसी करने में सफल रहे, वहीं लगातार दो टेस्ट में टीम की अगुवाई कर जीत दिलाने वाले स्टीव स्मिथ एडीलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं। स्मिथ का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए रणनीतिक रूप से भी नुकसान माना जा रहा है।

एडीलेड में होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ा है। स्मिथ के बाहर होने का फायदा अनुभवी बल्लेबाज़ उस्मान ख़्वाजा को मिला है, जिन्हें पर्थ टेस्ट के बाद से इंजरी के चलते टीम से बाहर बैठना पड़ा था। अब ख्वाजा के पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।

Ashes 2025-26: स्टीव स्मिथ क्यों हुए बाहर?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्टीव स्मिथ पिछले कुछ दिनों से वर्टिगो के लक्षणों से जूझ रहे थे। उन्हें नॉज़िया (उल्टी जैसा महसूस होना) और डिज़ीनेस की समस्या थी, जिससे कमजोरी भी महसूस हो रही थी। मेडिकल टीम की सलाह के बाद स्मिथ को 17 से 21 दिसंबर तक खेले जाने वाले एडीलेड टेस्ट से बाहर रखने का फैसला लिया गया।

Image

Ashes 2025-26: स्मिथ की जगह किसे मिला मौका?

स्मिथ के बाहर होते ही उस्मान ख़्वाजा की टीम में एंट्री हुई है। पर्थ टेस्ट (Ashes 2025-26) की पहली पारी में बल्लेबाज़ी के बाद बैक इंजरी से परेशान चल रहे ख्वाजा हाल ही में पूरी तरह फिट हुए थे। हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है, लेकिन स्मिथ की अनुपस्थिति ने उनके लिए रास्ता खोल दिया है।

Usman Khawaja sweeps during his comeback innings, Australia vs England, 3rd Test, Adelaide Oval, December 17, 2025

Ashes 2025-26: ख्वाजा के लिए करो या मरो का मौका

38 साल के उस्मान ख़्वाजा के लिए यह टेस्ट बेहद अहम माना जा रहा है। अब तक 85 टेस्ट मैचों में 6055 रन और 16 शतक जड़ चुके ख्वाजा के करियर पर भी सवाल खड़े हैं। अगर वह इस एशेज सीरीज़ में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहते हैं, तो उनका टेस्ट करियर खतरे में पड़ सकता है।

Read more: IPL 2026 DC Squad: आकिब डार से डेविड मिलर तक, दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे; देखें Delhi Capitals का पूरा स्क्वॉड

Akeal Hosein: अकील हुसैन ने 12 साल पहले देखा था रवींद्र जडेजा बनने का ख्वाब, CSK ने किया पूरा; पुराना पोस्ट वायरल

Ashok Sharma: गुजरात टाइटंस ने चुपचाप सिर्फ 90 लाख में खरीदा धुआंधार गेंदबाज, लगातार 150 KMPH पर करता हैं गेंदबाजी