Ashes: इंग्लैंड पर मंडराया बड़ा खतरा, एक और गेंदबाज चोटिल होकर हो सकता है बाहर; वापसी के दौरान लगी चोट

Ashes 2025-26: एशेज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ते जा रही है जहां अभ्यास मुकाबले के दौरान उनका स्टार गेंदबाज चोटिल हो गया है।

iconPublished: 13 Nov 2025, 11:18 PM
iconUpdated: 13 Nov 2025, 11:30 PM

Trouble for England ahead of Ashes 2025: एशेज 2025-26 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अभ्यास मैच के दौरान तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम जब एशेज सीरीज की तैयारी में जुटी थी, तभी यह झटका टीम प्रबंधन के लिए चिंता की बड़ी वजह बन गया। वुड को उनकी बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा।

इस तीन दिवसीय अभ्यास मुकाबले के पहले दिन वुड ने कुल आठ ओवर फेंके, जिसमें 29 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इंग्लैंड लॉयंस ने पहले दिन के अंत तक 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, वुड को इस मैच में दो स्पैल में चार-चार ओवर करने की योजना थी, लेकिन दूसरे स्पैल के बीच उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।

Ashes 2025/26: इंग्लैंड बोर्ड ने दी वुड की चोट पर जानकारी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मार्क वुड की चोट पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि “वुड के लिए आज आठ ओवर फेंकने की योजना थी, लेकिन उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है। इसी कारण वे पहले दिन के खेल के दूसरे सेशन में मैदान से बाहर रहे। उनकी स्कैन रिपोर्ट बुधवार (13 नवंबर) को आएगी, जिसके बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि बोर्ड को उम्मीद है कि दो दिन में वह फिर से गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन आज (13 नवंबर) के खेल में उनके लौटने की संभावना बेहद कम है।”

Brydon Carse and Mark Wood head to training, India vs England, 1st ODI, Nagpur, February 5, 2025

Ashes 2025/26: हैरी ब्रूक ने दिया बड़ा बयान

मैच (Ashes) के बाद इंग्लैंड टीम के उपकप्तान हैरी ब्रूक ने भी वुड की चोट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह स्थिति आदर्श नहीं है, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए ऐसी चीजें होती रहती हैं। मैं अभी तक उनसे बात नहीं कर पाया हूं, इसलिए उनकी स्थिति को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। कल उनकी स्थिति साफ होगी।”

Ashes 2025/26: घुटने की सर्जरी के बाद लौटे थे वुड

मार्क वुड लगभग नौ महीने बाद मैदान पर लौटे थे। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते उनकी सर्जरी हुई और वे लंबे समय तक बाहर रहे। इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने उनकी रिकवरी पर खास ध्यान दिया था। पहले उम्मीद जताई गई थी कि वे भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में वापसी करेंगे, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान हल्की गड़बड़ी के कारण उनकी वापसी टल गई। अब जब उन्होंने दोबारा मैदान पर कदम रखा, तो फिर चोट ने उन्हें घेर लिया।

Read more: KKR ने IPL 2026 से पहले खेला बड़ा दांव, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का हिस्सा

PAK vs SL: इस्लामाबाद में 'आंतकी' हमले के बावजूद रद्द नहीं हुई पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज, बदल गया शेड्यूल