क्रिकेट में रोमांच से भरपूर होगा नवंबर, एक ओर भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज; दूसरी ओर एशेज का धमाका

Ashes and IND vs SA Test Series: आने वाले समय यानी नवंबर में क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे मुकाबले देखने को मिलेंगे जो न सिर्फ इंडियन फैन बल्कि हर क्रिकेट फैन का दिन बना सकते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Nov 2025, 05:24 PM
iconUpdated: 11 Nov 2025, 05:35 PM

Ashes and IND vs SA Test Series: इस साल यानी साल 2025 में नवंबर महीने की शुरुआत हर भारतीय क्रिकेट फैन के लिए खास होने वाली है। विमेंस वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए पहली बार भारतीय महिला टीम ने खिताब अपने नाम किया। इसके बाद से सूर्या एंड कंपनी ने भी ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी।

आने वाले समय यानी नवंबर में क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे मुकाबले देखने को मिलेंगे जो न सिर्फ इंडियन फैन बल्कि हर क्रिकेट फैन का दिन बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस महीने क्रिकेट के मैदान पर कौन-कौन से बड़े मुकाबले होने वाले हैं।

IND vs SA दो मैचों की टेस्ट सीरीज

आपको बता दें कि 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसके साथ ही आपको नवंबर में ही रोहित-कोहली की एक बार फिर से मैदान पर वापसी देखने को मिलेगी।

नवंबर से में दिखेगा रोहित-कोहली का एक्शन

30 नवंबर को टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेलेगी। जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर नीली जर्सी में खेलते दिखाई देंगे।

Rohit-Kohli
Rohit-Kohli

Ashes सीरीज का होगा आगाज

इसके बाद से क्रिकेट का रोमांच और बढ़ेगा जब दो राइवेलरी कंट्री यानी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टेस्ट टीमें एशेज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में इकट्ठा होंगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (जिसे Ashes के नाम से जाना जाता है) का आगाज 21 नवंबर से होगा।

Ashes सीरीज का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड के बीच एशेज सीरीज (Ashes) का आगाज 21 नवंबर से हो रहा है। पहला टेस्ट 21 नवंबर से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 4 जनवरी से 8 जनवरी 2026 के बीच सिडनी में खेला जाएगा।

Read More: फेसबुक रिक्वेस्ट, 5 साल डेटिंग और फिर शादी... बेहद दिलचस्प है संजू सैमसन की लवस्टोरी

Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी में लिखा गया नया इतिहास, दिल्ली-जम्मू एंड कश्मीर के बीच मुकाबले में टूटा 65 साल पुराना रिकॉर्ड

Rohit-Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली अगला मैच खेलने कब मैदान पर उतरेंगे? यहां एक क्लिक में मिलेगी डिटेल