Ashes 2025: जोश हेजलवुड के बाद अब एक और धाकड़ गेंदबाज पूरी सीरीज से हुआ बाहर, टीम को लगा बड़ा झटका

एशेज 2025 में चोटों का दौर जारी है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के बाद अब एक और तेज गेंदबाज इस सीरीज से चोट की वजह से बाहर हो चुके है।

iconPublished: 09 Dec 2025, 04:50 PM
iconUpdated: 09 Dec 2025, 05:05 PM

Ashes 2025 Injury Update: एशेज 2025 में 2 मुकाबले खेले जा चुके है जहां तीसरे मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेज़लवुड को गवा दिया है लेकिन उनके चोटिल होने के बाद एक और गेंदबाज चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुका है। इंग्लैंड को शुरुआती दो टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद टीम को अब एक और बड़ा झटका लगा है।

तेज गेंदबाज मार्क वुड गंभीर चोट के चलते पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं, जिससे इंग्लैंड की गेंदबाजी गहराई पर सीधा असर पड़ा है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान उनके बाएं घुटने में चोट आई थी, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वे जल्द वापसी करेंगे, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट ने टीम मैनेजमेंट की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।

Ashes 2025: मार्क वुड इंजरी के चलते पूरी एशेज सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड आधिकारिक तौर पर एशेज 2025 (Ashes 2025) से बाहर हो गए हैं। चोटिल होने के बाद वे इस सप्ताह के अंत तक स्वदेश लौटेंगे, जहां ECB की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी और रिहैबिलिटेशन की निगरानी करेगी। टीम मैनेजमेंट की ओर से बताया गया कि वुड की चोट अपेक्षा से ज्यादा गंभीर है, इसलिए उन्हें पूरे दौरे से बाहर करना पड़ा। यह फैसला इसलिए भी जरूरी था ताकि वे आगे आने वाली श्रृंखलाओं के लिए पूरी तरह फिट हो सकें।

Ashes 2025: मार्क वुड के रिप्लेसमेंट का एलान

वुड के बाहर होने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को मुख्य टीम में शामिल किया है। फिशर हाल ही में इंग्लैंड लायंस के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे और परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं। ECB को उम्मीद है कि फिशर टीम को जरूरी गति और नियंत्रण मुहैया कराएंगे, हालांकि वुड जैसी धार की कमी महसूस होना स्वाभाविक है। टीम अब आगामी एडिलेड टेस्ट में नई गेंद के साथ फिशर की क्षमता को आजमाने की तैयारी कर रही है।

Mark Wood grimaces as Australia fly out of the traps, Australia vs England, 1st Test, The Ashes, Perth Stadium, November 22, 2025

Ashes 2025 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल

एशेज 2025 के शेष तीन मुकाबले टीमों के लिए निर्णायक साबित होने वाले हैं। तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जिसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में आयोजित होगा। वहीं आखिरी और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Read more: IND vs SA 1st T20I: कटक टी20 से पहले श्रीमंदिर पहुंचे कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव, वाइफ देविशा भी आईं नजर

Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ किसने की बत्तमीजी? फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा; सरेआम उतारी इज्जत

IND vs SA: कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को किसने दी वॉर्निंग? जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है कनेक्शन