Ashes 2025: गाबा टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ गम-कुछ खुशी वाले हालात, पैट कमिंस पर आया बड़ा अपडेट

Ashes 2025: एशेज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। जिससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कुछ खुशी और कुछ गम जैसे हालात बन गए हैं। टीम की प्लेइंग 11 कप्तान और हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के लि बड़ा सिरदर्द बन सकती है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 24 Nov 2025, 11:57 PM

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की। ट्रेविस हेड के दमदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच आठ विकेट से जीता।

अब एशेज (Ashes 2025) का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। जिससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कुछ खुशी और कुछ गम जैसे हालात बन गए हैं। टीम की प्लेइंग 11 कप्तान और हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के लि बड़ा सिरदर्द बन सकती है।

जोश हेजलवुड पूरे Ashes 2025 से होंगे बाहर!

दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ब्रिसबेन में टेस्ट से बाहर रहने वाले हैं। हेजलवुड दूसरे मैचके साथ ही पूरे एशेज से बाहर हो सकते हैं। उन्हें शेफील्ड शील्ड के दौरान हुई हैमस्ट्रिंग की दिक्कत की वजह से पर्थ के पहले मैच से बाहर होना पड़ा था। वो अपना रिहैब जारी रखने के लिए ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे।

Ashes 2025: क्या बोले कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड?

कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से कहा, "वह (हेजलवुड) अभी अपने रिहैब के पहले सप्ताह पर काम कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि हमें इस पर कोई नया अपडेट देने की आवश्यकता है। जब वह रिकवरी में थोड़ा और आगे बढ़ेंगे और हमारे पास कुछ अनुमानित समय-सीमा होगी, तब हम इस स्थिति में होंगे कि उसे (अपडेट को) सार्वजनिक रूप से बता सकें।”

Ashes 2025, Pat Cummins-Usman Khawaja, Josh Hazlewood
Ashes 2025, Pat Cummins-Usman Khawaja, Josh Hazlewood

उस्मान ख्वाजा नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट

साथ ही साथ मैकडोनाल्ड ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, उन्हें पर्थ में पीठ में ऐंठन हो गई थी, जिसके कारण वह दूसरी पारी में शीर्ष क्रम में नहीं उतर सके थे। वो जांच के लिए घर लौट गए हैं, लेकिन अगर वह फिट भी होते तो भी ब्रिस्बेन में उनका खेलना तय नहीं है। ख्वाजा पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आ सके थे। उनकी जगह ट्रेविस हेड को मौका मिला था। उन्होंने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया था।

Ashes 2025: पैट कमिंस खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच?

टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि नियमित कप्तान पैट कमिंस के पीठ की चोट से उबरने के बाद इस महत्वपूर्ण मैच में वापसी कर सकते हैं। कमिंस की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी। अगर कमिंस की टीम में वापसी होती है तो गेंदबाजी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते भी दिखेंगे। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से बढ़त बना चुका है।

Read More:कब आएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल?

Karun Nair: गुवाहाटी टेस्ट के बीच करुण नायर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, सोशल मीडिया पर आग की तरह हुआ वायरल!

'ऐसा लगा 10 किलो खून कम हो गया...' धर्मेंद्र की मौत पर टूटे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, लिखा इमोशनल पोस्ट