एशेज 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका जॉश हेजलवुड के सीरीज से बाहर होने से लगा है, लेकिन कप्तान पैट कमिंस की फिटनेस ने टीम को राहत दी है।
Ashes 2025: हेजलवुड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ी, लेकिन टीम को मिला एक बड़ा राहत का सहारा
Ashes 2025 Update: एशेज 2025-26 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट से ठीक पहले एक मिश्रित स्थिति से गुजर रही है। एक तरफ तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड के पूरी सीरीज से बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है, वहीं दूसरी तरफ कप्तान पैट कमिंस का पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी करना कंगारू कैंप के लिए बड़ी राहत है।
हेजलवुड पहले दो टेस्ट हैमस्ट्रिंग चोट के कारण मिस कर चुके थे, और अब एड़ी की समस्या ने उन्हें शेष तीन मुकाबलों से भी बाहर कर दिया है। वहीं पैट कमिंस, जो पीठ की परेशानी के कारण शुरुआती दो टेस्ट से बाहर रहे, अब न सिर्फ खेलने के लिए उपलब्ध हैं बल्कि नेतृत्व की कमान भी संभालेंगे।
Ashes 2025: जॉश हेजलवुड के बारे में कोच मैक्डॉनल्ड का बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने हेजलवुड की अनुपस्थिति की पुष्टि करते हुए बताया कि यह टीम के लिए बड़ा झटका है। कोच ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि जॉश इस सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे, लेकिन यह एक पूरी तरह अलग चोट है जो काफ के निचले हिस्से से एड़ी तक जाती है। अब उनका फोकस 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर होगा।"

Ashes 2025: ख्वाजा फिट, लेकिन ओपनिंग स्लॉट पर सस्पेंस बरकरार
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी पूरी तरह फिट हो चुके हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने संकेत दिए हैं कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है। पहले टेस्ट में वे ओपनिंग नहीं कर पाए थे, जहां मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी की शुरुआत की थी। दूसरे टेस्ट में ख्वाजा बाहर रहे और हेड ने जेक वेदराल्ड के साथ ओपनिंग की।
Ashes 2025: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में होंगे दो बड़े बदलाव
तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के बॉलिंग अटैक में notable बदलाव देखने को मिलेंगे। स्पिनर नाथन लायन की टीम में वापसी लगभग तय है, जिन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। वहीं पैट कमिंस की वापसी से तेज गेंदबाजी में फेरबदल निश्चित है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन