Ashes 2025: पहले टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, दूसरे मुकाबले से बाहर हो सकता है ये धाकड़ खिलाड़ी

एशेज 2025 में पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड की चोट गंभीर बताई जा रही है और उनके दूसरे टेस्ट से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है।

iconPublished: 24 Nov 2025, 11:34 AM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 11:41 AM

Trouble for Australia ahead of Ashes 2025: एशेज 2025-26 में शानदार शुरुआत करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। पर्थ में पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम को अब बड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड के दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। ब्रिस्बेन में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है।

गौरतलब है कि हेजलवुड एशेज शुरू होने से पहले शेफील्ड शील्ड में खेलते हुए हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए थे। इसी वजह से वे पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अब उनकी अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में बड़ी कमी साबित हो सकती है। हालांकि फैंस और टीम के लिए राहत की खबर यह है कि कप्तान पैट कमिंस वापसी के बेहद करीब हैं, जिन्होंने भी पहला टेस्ट मिस किया था।

Ashes 2025: हेडल कोच ने हेजलवुड के लिए दी अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने मैच से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेजलवुड अभी रिहैब के शुरुआती दौर में हैं और अभी उनकी वापसी की टाइमलाइन तय नहीं है। कोच ने कहा "वह अब भी रिहैब के पहले सप्ताह में हैं। जब वे आगे बढ़ेंगे तभी टाइमलाइन तय होगी। उम्मीद है वो आगे सीरीज में खेलेंगे लेकिन अभी कुछ कहना मुश्किल है।" मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हेजलवुड की चोट शुरुआती अनुमान से ज्यादा गंभीर है और अगर उनकी रिकवरी धीमी रही, तो वे पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

Josh Hazlewood speaks at a promotional event, Sydney, August 28, 2025

Ashes 2025: कमिंस की वापसी पर संशय

पहला टेस्ट (Ashes 2025) मिस करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की वापसी पर भी अभी स्थिति साफ नहीं है। पर्थ टेस्ट जल्दी समाप्त होने के कारण उनका बॉलिंग शेड्यूल प्रभावित हुआ, और वह रिहैब में जुटे हुए हैं। कमिंस 25 नवंबर से बॉलिंग शुरू करेंगे, लेकिन उनके खेलने पर फैसला मैच से ठीक पहले लिया जा सकता है।

Ashes 2025: कोच का बयान "जल्दबाजी नहीं करेंगे"

कोच मैक्डॉनल्ड ने कहा "ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले जब हम उन्हें देखेंगे तो तय करेंगे कि वह मैच फिट हैं या नहीं। उन्होंने पर्थ में तेज और गंभीर गेंदबाजी की, लेकिन वापसी को लेकर हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।"

Read more: स्मृति मंधाना के पिता के बाद होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी बिगड़ी तबीयत, ले जाना पड़ा अस्पताल; जानें पूरी डिटेल

IND vs SA: ‘80-100 रन पहले ही पारी घोषित करें और…’ गुवाहाटी में जीत के लिए ऋषभ पंत को रवि शास्त्री ने दिया सुझाव

New Zealand Squad: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पहले सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान, केन विलियमसन की हुई वापसी