Ashes 2025: हैरी ब्रूक ने किया बेड़ा गर्क, 99 पर खेल रहे ट्रेविस हेड का कैच छोड़ा; सोशल मीडिया पर जमकर हो रही थू-थू!

Ashes 2025: एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने 99 के स्कोर पर ट्रेविस हेड का कैच छोड़ कर इंग्लैंड का बेड़ा गर्क कर दिया।

iconPublished: 19 Dec 2025, 11:54 AM
iconUpdated: 19 Dec 2025, 01:30 PM

Harry Brook dropped Travis Head on 99: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान पर एशेज 2025-26 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में होम ग्राउंड पर खेल रहे ट्रेविस हेड ने ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की और शतक जड़ दिया।

शतक पूरा करने के बाद हेड (Travis Head) ने बेहद खूबसूरत अंदाज़ में जश्न मनाया, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के हैरी ब्रूक सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के घेरे में आ गए। दरअसल, ब्रूक ने 99 रन के स्कोर पर ट्रेविस हेड का आसान कैच छोड़ दिया, जिसके बाद हेड ने अपना शतक पूरा किया और एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।

Ashes 2025: हैरी ब्रूक ने 99 के स्कोर पर छोड़ा ट्रेविस हेड का कैच

ट्रेविस हेड (Treavis Head) बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन 51वें ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए एक सुनहरा मौका बनाया। ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद ने ट्रेविस हेड (Travis Head) के बल्ले का किनारा लिया और गली की दिशा में गई, लेकिन वहां खड़े हैरी ब्रूक इस आसान कैच को पकड़ने में नाकाम रहे। उस समय ट्रेविस हेड 99 रन के स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और इस बड़ी चूक के चलते हैरी ब्रूक को सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Ashes 2025: ट्रेविस हेड ने छक्के से हासिल किया शतक

ट्रेविस हेड (Travis Head) यह मुकाबला अपने होमग्राउंड एडिलेड में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया। इस मुकाबले में (Ashes 2025) हेड ने 146 गेंदों में यह शतक जड़ा और जो रूट की गेंद पर छक्का लगाकर बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में इस उपलब्धि को हासिल किया।

Image

Ashes 2025: ट्रेविस हेड ने इस अंदाज में मनाया जश्न

स्टाइलिश अंदाज़ में शतक पूरा करने के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपना हेल्मेट उतारा और फिर पिच को चूमते हुए इस उपलब्धि का जश्न मनाया। उनका यह जश्न सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एडिलेड के इस मैदान पर हेड का रिकॉर्ड पहले से ही शानदार रहा है, जिसे उन्होंने इस पारी के साथ और भी बेहतर कर लिया है।

Image

Ashes 2025: एडिलेड में ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

उन्होंने यहां खेले गए 9 टेस्ट मैचों में अब तक 5 शतक और 2 अर्धशतक जड़ दिए हैं। इसके साथ ही हेड इस मैदान पर लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सिलसिले की शुरुआत साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई थी, जब हेड ने 175 रन और नाबाद 38 रन की पारियां खेली थीं। इसके बाद उन्होंने अगले मुकाबलों में 119 और 140 रन बनाए, और अब इस ताज़ा नाबाद शतक के साथ उन्होंने अपनी विरासत को और भी मजबूत कर लिया है। एडिलेड में इस तरह का कारनामा करने वाले हेड से पहले सिर्फ माइकल क्लार्क ही ऐसा कर सके हैं।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन