Ashes 2025: बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड को बड़ा झटका, मैच के बीच चोटिल हुआ तेज गेंदबाज; छोड़ना पड़ा मैदान

बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा, जब प्रमुख तेज गेंदबाज चोट के कारण मैच के बीच मैदान छोड़ने को मजबूर हो गए, जिससे टीम की मुश्किलें और बढ़ गईं।

iconPublished: 27 Dec 2025, 09:52 AM
iconUpdated: 27 Dec 2025, 09:59 AM

Trouble for England in Ashes 2025: एशेज 2025-26 में इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार तीन टेस्ट गंवाकर सीरीज पहले ही हाथ से निकल चुकी है और अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी इंग्लिश टीम दबाव में नजर आ रही है। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी टीम संघर्ष कर रही है, वहीं चोटों ने इंग्लैंड की परेशानी और बढ़ा दी है।

इसी कड़ी में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार तेज गेंदबाज मैच के बीच चोटिल हो गया और उसे मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। यह दौरे पर इंग्लैंड के लिए तीसरा बड़ा झटका है, क्योंकि इससे पहले दो तेज गेंदबाज पहले ही चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

Ashes 2025: इंग्लैंड का एक और स्टार गेंदबाज चोटिल

बॉक्सिंग डे टेस्ट (Ashes 2025) के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को चोट का सामना करना पड़ा। सुबह के सत्र में गेंदबाजी के दौरान उन्हें बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ, जिसके बाद वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए। यह घटना तब हुई जब एटकिंसन अपना पांचवां ओवर डाल रहे थे।

Gus Atkinson grimaces after straining his hamstring, Australia vs England, 4th Test, Melbourne, 2nd day, December 27, 2025

दरअसल, नाइटवॉचमैन स्कॉट बोलैंड को आउट करने के बाद एटकिंसन ने ओवर जारी रखा, लेकिन पांचवें ओवर की आखिरी गेंद उनकी सामान्य रफ्तार से काफी धीमी रही। गेंद डालते ही उन्होंने अपनी बाईं जांघ पकड़ ली और असहज दिखे। दर्द से परेशान एटकिंसन तुरंत मैदान से बाहर चले गए, जबकि उनकी जगह सब्स्टीट्यूट फील्डर ओली पोप को उतारा गया।

Ashes 2025: तेज गेंदबाजी यूनिट पर बढ़ा दबाव

एटकिंसन की चोट ने इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी यूनिट की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। पहले टेस्ट में मार्क वुड चोटिल होकर सिर्फ 11 ओवर ही फेंक पाए थे और इसके बाद उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। वहीं, जोफ्रा आर्चर भी साइड स्ट्रेन के चलते आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं।अब एटकिंसन की उपलब्धता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, जिससे इंग्लैंड का सीम अटैक इस सीरीज (Ashes 2025) में और कमजोर पड़ सकता है।

Gus Atkinson removed Travis Head to give England something to cheer, Australia vs England, 2nd Test, Brisbane, 3rd day, December 7, 2025

Ashes 2025: ECB ने दिया एटकिंसन की चोट पर अपडेट

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने गस एटकिंसन की चोट को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी किया है। बोर्ड ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि एटकिंसन ने सुबह अपना पांचवां ओवर डालने के बाद बाईं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस किया, जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए।

ECB के अनुसार, अगले कुछ घंटों में उनकी स्थिति का आकलन किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भी एटकिंसन जिम्बाब्वे के खिलाफ दाहिनी हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ चुके हैं, जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेल पाए थे। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर इंग्लैंड की चिंता स्वाभाविक रूप से बढ़ गई है।

Read More: 'बातें भूली नहीं जाती...' जब बुमराह-पंत ने टेम्बा बावुमा को कहा था 'बौना', साउथ अफ्रीकी कप्तान के मन में क्या चल रहा था?

रोहित शर्मा ने कोहली के फैन को लगाया गले, जब पैर छूने आगे बढ़ा तो हिटमैन ने जो किया; दिल जीत लेगा ये VIDEO

कौन है Pvsn Raju? पिता बेचते हैं झींगा, बेटे ने विराट कोहली को आउट कर मचाया तहलका