Ashes 2025 Controversy: हार के बाद जश्न पड़ा भारी, इंग्लैंड खिलाड़ियों की शराब पार्टी की होगी जांच

एशेज 2025 के बीच नोसा में लिए गए ब्रेक के दौरान इंग्लैंड खिलाड़ियों की शराब पार्टी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के बाद ईसीबी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

iconPublished: 24 Dec 2025, 09:32 AM
iconUpdated: 24 Dec 2025, 09:45 AM

Ashes 2025 England players' drinking controversey: एशेज 2025 के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक नए विवाद में फंस गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार हार झेलने के बाद टीम का नोसा में लिया गया ब्रेक अब सवालों के घेरे में है। मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इंग्लिश खिलाड़ियों के व्यवहार पर बहस छेड़ दी है।

खास बात यह है कि यह ब्रेक पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा था, लेकिन जिस तरह से शराबखोरी के आरोप सामने आए, उसने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट को जांच के आदेश देने पर मजबूर कर दिया। इस पूरे मामले ने एक बार फिर विदेशी दौरों में खिलाड़ियों के अनुशासन और पेशेवर रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ashes 2025: नोसा ब्रेक क्यों बना विवाद की वजह

एशेज सीरीज (Ashes 2025) के दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड टीम ने चार दिन का ब्रेक ऑस्ट्रेलिया के समुद्री शहर नोसा में बिताया। उस वक्त टीम सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि खिलाड़ी इस ब्रेक के दौरान लगातार शराब पीते नजर आए। यहां तक कि ब्रिसबेन टेस्ट के बाद भी दो दिनों तक पार्टी करने की बातें सामने आईं। इसी कारण नोसा ब्रेक अब सिर्फ आराम का नहीं, बल्कि विवाद का कारण बन गया है।

Image

Ashes 2025: बेन डकेट का वीडियो और सोशल मीडिया पर हंगामा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट नशे की हालत में दिख रहे हैं। वीडियो में उनसे घर जाने का रास्ता पूछा जाता है, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाते और बाद में गाली देते हुए नजर आते हैं। हालांकि बीबीसी स्पोर्ट ने इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसके सामने आने के बाद ईसीबी हरकत में आ गया। बोर्ड ने साफ किया है कि खिलाड़ियों से व्यवहार को लेकर उनकी अपेक्षाएं बहुत ऊंची हैं और पूरे मामले की जांच की जाएगी।

Image

Ashes 2025: रॉब की का बयान, अफवाहों पर उठाए सवाल

इंग्लैंड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट रॉब की ने कहा कि अगर छह दिन तक लगातार शराब पीने जैसी बातें सच साबित होती हैं, तो यह पूरी तरह अस्वीकार्य होगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह शराबखोरी की संस्कृति के खिलाफ हैं। हालांकि रॉब की का मानना है कि कुछ तस्वीरों और वीडियो को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उनके मुताबिक कुछ खिलाड़ी लंच या डिनर के दौरान ड्रिंक करते दिखे होंगे, लेकिन सच और अफवाहों के बीच फर्क करना जरूरी है।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील