Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने निकाली 'बैजबॉल' की हवा, लगातार तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराते हुए एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा

Ashes 2025: एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर एशेज को एक बार फिर अपने नाम कर लिया।

iconPublished: 21 Dec 2025, 09:27 AM
iconUpdated: 21 Dec 2025, 09:53 AM

Ashes 2025, Australia retained the series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज़ का तीसरा टेस्ट मुकाबला एडिलेड में आयोजित किया गया, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025 (Ashes 2025) सीरीज़ अपने नाम कर ली।

लगातार तीसरा टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली, जिसके चलते उन्होंने एक बार फिर प्रतिष्ठित एशेज ट्रॉफी को रिटेन कर लिया। मुकाबले में इंग्लैंड ने वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन निर्णायक क्षणों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने बाज़ी मार ली और मेज़बान टीम ने यह टेस्ट 82 रनों से अपने नाम किया।

Jamie Smith fell to Mitchell Starc after a flurry of runs, Australia vs England, 3rd Test, Adelaide, 5th day, December 21, 2025

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन किया एशेज

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज (Ashes 2025) पिछले लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रही है। इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2015 में एशेज ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन उसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस प्रतिष्ठित सीरीज़ पर अपना दबदबा बनाए रखा है। मौजूदा एशेज 2025 में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर एशेज को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया है।

Ashes 2025: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की बढ़त

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, हालांकि टीम के टॉप ऑर्डर को खास अच्छी शुरुआत नहीं मिली। इसके बावजूद एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों की अहम पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने शानदार 106 रन की पारी खेली, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 82 रनों का अहम योगदान दिया।

Alex Carey acknowledges the crowd after getting to his century, Australia vs England, 3rd Ashes Test, 1st day, Adelaide, December 17, 2025

जवाब में इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई। हालांकि बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा और जोफ्रा आर्चर के साथ अहम साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की पारी को 286 रनों तक पहुंचाया। इसके बावजूद इंग्लैंड पहली पारी में पिछड़ गया और ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई।

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने 82 रनों से जीता मुकाबला

दूसरी पारी में ट्रेविस हेड की शानदार शतकीय पारी और एलेक्स कैरी के अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने एक विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। ट्रेविस हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 219 गेंदों में 170 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

Jamie Smith fell to Mitchell Starc after a flurry of runs, Australia vs England, 3rd Test, Adelaide, 5th day, December 21, 2025

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 434 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत सधी हुई रही, हालांकि टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभालने की कोशिश की। जैक क्रॉली ने अच्छी बल्लेबाजी की, वहीं निचले क्रम में जेमी स्मिथ, विल जैक्स और ब्रायडन कार्स ने भी संघर्ष किया, लेकिन इंग्लैंड की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। अंततः ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 82 रनों से अपने नाम कर लिया।

Read More: IND vs SA: अहमदाबाद में बदलेगा अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार! 'आर या पार' मुकाबले में कौन करेगा ओपनिंग?

Ben Stokes VIDEO: 12वीं बार मिचेल स्टार्क के चंगुल में फंसे बेन स्टोक्स, लाइव मैच में गुस्से में कर डाली ये हरकत

IND vs SA: अहमदाबाद टी20 में भी होगा लखनऊ जैसा हाल! सीरीज के अहम मुकाबले से पहले आया मौसम पर बड़ा अपडेट