Ashes 2025-26 Live Streaming: एशेज 2025-26 की शुरुआत 21 नवंबर से होगी। तो आइए जानते हैं कि आप इस सीरीज को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
Ashes 2025-26 Live Streaming India: भारत में कहां और कैसे लाइव देखें एशेज? टाइमिंग भी कर लीजिए नोट
Ashes 2025-26 Live Streaming In India: क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी सीरीज 'एशेज' 2025-26 (Ashes 2025-26) की एक बार फिर वापसी हो रही है। इस बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेली जानी है। इस सीरीज को सिर्फ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है।
भारत में भी क्रिकेट फैंस इस सीरीज को देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अब अगर आपको भी यह सीरीज देखना पसंद है, तो आइए जानते हैं कि आप इसे भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

कब से होगी सीरीज की शुरुआत? (Ashes 2025-26)
पांच मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर, 2025 से होगी। वहीं सीरीज का आखिरी टेस्ट 04 जनवरी, 2026 से खेला जाएगा।
भारत में किस टाइम पर शुरू होंगे मैच? (Ashes 2025-26)
भारतीय समय के अनुसार सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत सुबह 8:00 बजे से होगी। इसके बाद दूसरे टेस्ट की शुरुआत सुबह 9:30 बजे से होगी। इसके अलावा बाकी के तीनों मैच सुबह 5:30 बजे से शुरू होंगे।

किस टाइम होगा टॉस? (Ashes 2025-26)
भारतीय समय के अनुसार पहले टेस्ट के लिए टॉस सुबह 7:30 बजे होगा। इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए टॉस सुबह 9:00 बजे होगा। फिर बाकी तीनों टेस्ट के लिए टॉस सुबह 5:00 बजे होगा।
भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव?
एशेज सीरीज को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।
भारत में कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत में सीरीज को जियोहॉटस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसके जरिए आप मुकाबलों को मोबाइल पर लाइव देख सकेंगे।
ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन
गौरतलब है कि 2023 में खेली गई सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी। वहीं उससे पहले 2021 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत अपने नाम की थी। लिहाजा, ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है।
‘शुभमन गिल को भारत का ऑल-फॉर्मेट कप्तान नहीं होना चाहिए…’ पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
Shubman Gill: शुभमन गिल को गर्दन में सिर्फ ऐंठन नहीं, बड़ी इंजरी का मंडराया खतरा; BCCI ने छुपाई बात?