Ashes 2025-26 के लगातार तीन टेस्ट मैच गंवाने के बाद अब इंग्लैंड की टीम एक नए विवाद से जुड़ गई है जिसका नाम है 'शराब कांड'। शराब कांड के बाद से इंग्लैंड टीम की बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI घोषित की गई। जिसमें दो बड़े बदलाव दिखे।
Ashes 2025-26: 'शराब कांड' के बाद से बदली इंग्लैंड की Playing XI, बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हुए जोफ्रा आर्चर
Table of Contents
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बड़ी खबर ये है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ना सिर्फ बॉक्सिंग डे टेस्ट बल्कि एशेज सीरीज से ही बाहर हो गए।
इस बीच इंग्लिश खिलाड़ी शराब कांड के आरोपों में फंस गए। जिसके बाद इंग्लैंड बोर्ड ने जांच कराने का फैसला किया है। इंग्लैंड टीम की नजर एशेज सीरीज के आखिरी दोनों मैच जीतकर अपना सम्मान बचाने की है।
जोफ्रा आर्चर हुए Ashes 2025-26 से बाहर
आर्चर के बाहर होने के बाद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है, जो कि एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट होगा। जोफ्रा आर्चर इंजरी के चलते एशेज के आखिरी दो टेस्ट से बाहर हुए हैं। उनकी बाईं मांसपेशियों में खिंचाव है। जोफ्रा आर्चर की जगह बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम में गस एटकिंसन की वापसी हुई है।
Jofra Archer will miss the rest of the series with a left side strain.
— England Cricket (@englandcricket) December 24, 2025
Get well soon, Jof! 🫶 pic.twitter.com/ejsX0M49sz
आर्चर की जगह किसे मिली जगह?
गस एटकिंसन इससे पहले एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट में भी टीम का हिस्सा थे। मगर उन्होंने उन 2 टेस्ट में सिर्फ 3 विकेट लिए थे। जोफ्रा आर्चर की बात करें तो उन्होंने सीरीज के पहले 3 टेस्ट में 9 विकेट अपने नाम कर टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। इसके अलावा तीसरे टेस्ट में बल्ले से उनकी अर्धशतकीय पारी भी कमाल की रही है।
🚨 JACOB BETHELL IS PLAYING IN ASHES AT MCG 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 24, 2025
Crawely, Duckett, Bethell, Root, Brook, Stokes (C), Jamie Smith, Jacks, Atkinson, Carse, Tongue. pic.twitter.com/AYekRi2Htz
Ashes 2025-26: ओली पोप को किया ड्रॉप
मौजूदा एशेज सीरीज के पहले 3 मैचों में ओली पोप के नाकाम रहने के बाद इंग्लैंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से उन्हें भी ड्रॉप कर दिया है. पोप ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 20.83 की औसत से सिर्फ 125 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में पोप की जगह जैकब बेथेल खेलते दिखेंगे। बेथेल का इस सीरीज (Ashes 2025-26) में ये पहला मैच होगा।
We have named our team for the Boxing Day Test.
— England Cricket (@englandcricket) December 24, 2025
🔁 We make two changes as Jacob Bethell and Gus Atkinson come into the side.@IGcom pic.twitter.com/YjBgxHgcpX
क्या है इंग्लैंड टीम का 'शराब कांड'
तीन टेस्ट हारने और शराब कांड की वजह से पहले ही टीम की काफी किरकिरी हो चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार इंग्लिश खिलाड़ियों ने ब्रिस्बेन टेस्ट गंवाने के बाद लगातार छह दिन तक शराब पी थी। वह चार दिन नूसा नाम के गांव में छुट्टियों के दौरान की गई पार्टियां भी शामिल रहे। शराब के नशे में धुत इंग्लिश खिलाड़ियों के वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI-
जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन स्टोक्स (कप्तान) जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्राय़डन कार्स और जोश टंग
Read More:Ashes 2025 Controversy: हार के बाद जश्न पड़ा भारी, इंग्लैंड खिलाड़ियों की शराब पार्टी की होगी जांच