Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातर 3 मुकाबले में हार के बाद इंग्लैंड ने चौथा मुकाबला जीत कर सीरीज की पहली जीत अपने नाम दर्ज की है।
Ashes 2025-26: 15 साल का सूखा खत्म! मेलबर्न में अंग्रेजों ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, लगातार 3 हार का ऐसे लिया बदला
Ashes 2025, Boxing Day Test Match: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की ऐतिहासिक सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत इंग्लैंड के लिए बेहद खराब रही, जहां लगातार तीन मुकाबले गंवाकर टीम सीरीज पहले ही हार चुकी थी।
हालांकि, चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को करीबी मुकाबले में हराया और सीरीज में अपना खाता खोला। यह जीत इंग्लैंड के लिए बेहद खास रही, क्योंकि उन्होंने 15 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने 4 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया।
Ashes 2025-26: दूसरे दिन ही समाप्त हुआ मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह टेस्ट मुकाबला (Ashes 2025-26) महज 2 दिनों में ही समाप्त हो गया, जहां पूरे मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। इस मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक का आंकड़ा पार नहीं कर सका, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने जीत अपने नाम कर ली।

Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर सिमट गई, जहां इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।
इस स्कोर के जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। हैरी ब्रूक के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया, जिसके चलते इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दे बैठी।

Ashes 2025-26: दूसरी पारी में इंग्लैंड ने किया कमबैक
दूसरी पारी में बढ़त लेने के बाद जब ऑस्ट्रेलिया दोबारा बल्लेबाजी करने उतरा, तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ट्रेविस हेड के 44 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 132 रन पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला।

Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मजबूत शुरुआत की, जहां दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 51 रन जोड़े। बीच में इंग्लैंड को कुछ विकेट जरूर गंवाने पड़े, लेकिन जैकब बेथेल की 40 रनों की अहम पारी की बदौलत इंग्लैंड ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया।
कौन है Pvsn Raju? पिता बेचते हैं झींगा, बेटे ने विराट कोहली को आउट कर मचाया तहलका