Cricket Australia: डेढ़ दिन में खत्म हुआ एशेज का पहला टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को होगा 17 करोड़ का नुकसान!

Ashes 2025-26, Cricket Australia Loss: पर्थ में एशेज 2025-26 का पहला टेस्ट 2 दिन के भीतर ही खत्म हो गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को 17 करोड़ से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है।

iconPublished: 23 Nov 2025, 12:29 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 12:32 PM

Ashes 2025-26, Cricket Australia Loss: एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया, जो डेढ़ दिन के भीतर खत्म हो गया। मुकाबला जल्दी खत्म होना ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के लिए काफी नुकसानदायक है। मैच जल्दी खत्म हो जाने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को 17 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो सकता है।

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड ने अहम योगदान दिया। हेड ने रन चेज करते हुए शतकीय पारी खेली। वहीं स्टार्क ने मुकाबले में कुल 10 विकेट चटकाए। स्टार्क को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। जहां जीत से ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद रही, वहीं हार ने क्रिकेट बोर्ड को बड़े नुकसान में डाल दिया।

Ashes 2025-26

17 करोड़ से ज्यादा का नुकसान (Cricket Australia)

ABC स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन मैच खत्म होने से ऑस्ट्रेलिया को अनुमानित 3 मिलियन डॉलर (करीब 17.35 करोड़) का नुकसान हो सकता है। यह नुकसान तीसरे और चौथे दिन के टिकट राजस्व ना मिल पाने के कारण हो सकता है। दूसरे दिन मैच खत्म होने जाने कारण तीसरे और चौथे दिन टिकट की जरूर ही नहीं पड़ी और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान का अनुमान हुआ।

भारी संख्या में पहुंचे थे दर्शक (Cricket Australia)

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि मुकाबला देखने के लिए रिकॉर्ड 101,514 दर्शक आए - शुक्रवार को 51,531 और फिर 49,983 - जिससे पिछले साल पर्थ में बना रिकॉर्ड टूट गया, जिसमें 96,463 दर्शक आए थे जब भारत ने चार दिनों में जीत हासिल की थी।

Ashes 2025-26

लगभग फुल था तीसरा दिन (Cricket Australia)

शनिवार का खेल शुरू होने से पहले जब ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त भी नहीं हुई थी, तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीन ने मजाक में कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है कि टेस्ट मैच तीसरे दिन तक नहीं पहुंच पाएगा। अंतत: उनका मजाक सच हो गया।

Read more: Rishabh Pant: गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Shubman Gill Injury: शुभमन गिल की चोट उम्मीद से ज्यादा गंभीर, वनडे के साथ अब एक और बड़ी सीरीज से हो सकते है बाहर

Sahibzada Farhan: श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर साहिबजादा फरहान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज