Ashes 2025-26: सिडनी टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-1 से हराते हुए एशेज 2025-26 अपने नाम की और अपने घर में लगातार चौथी बार एशेज सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम किया।
Ashes 2025-26: सिडनी में इंग्लैंड के बैजबॉल का हुआ सूपड़ा साफ, ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीती एशेज
Table of Contents
Ashes 2025-26, Australia thrashed England by 4-1: एशेज 2025-26 का समापन उसी अंदाज में हुआ, जैसा ऑस्ट्रेलिया ने पूरी सीरीज में दिखाया। सिडनी टेस्ट में जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न सिर्फ आखिरी मुकाबला अपने नाम किया, बल्कि सीरीज को 4-1 से जीतकर अपनी बादशाहत पर भी मुहर लगा दी। पहले टेस्ट से लेकर आखिरी मैच तक कंगारुओं का दबदबा साफ तौर पर देखने को मिला।
इसके साथ ही इंग्लैंड का इंतजार और लंबा हो गया। साल 2011 के बाद से इंग्लैंड की टीम अब तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एक भी एशेज सीरीज नहीं जीत सकी है। सिडनी टेस्ट में भले ही इंग्लैंड ने संघर्ष दिखाया, लेकिन निर्णायक मौकों पर ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली।
Ashes 2025-26: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत
सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 342 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य भले ही छोटा था, लेकिन पिच पर हलचल बनी हुई थी। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने संयम दिखाया और 31.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

Ashes 2025-26: पहली पारी में हेड और स्मिथ का शतक
इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के 160 रन की बदौलत 384 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी देखने लायक रही। ट्रेविस हेड ने 166 गेंदों में 24 चौकों और एक छक्के की मदद से 163 रन ठोके, जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने 220 गेंदों पर 138 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन बनाकर 183 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।
Ashes 2025-26: जैकब बेथेल की जुझारू पारी
183 रन से पीछे चल रही इंग्लैंड की दूसरी पारी में ज्यादातर बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। 22 वर्षीय जैकब बेथेल ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 265 गेंदों में 154 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा, जो उन्होंने एशेज जैसे बड़े मंच पर जड़ा। उनके अलावा हैरी ब्रूक 42 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर ने तीन-तीन विकेट झटके।

Ashes 2025-26: पांच विकेट से जीत
160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड ने 62 रन की ठोस शुरुआत दिलाई। हालांकि मध्यक्रम में कुछ विकेट गिरे, लेकिन एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिला दी।
READ MORE HERE:
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल