Ashes 2025-26: मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के बीच बड़े फैसले लेते हुए 2 खिलाड़ियों को स्क्वाड से रिलीज कर दिया है।
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट गवाने के बाद लिए बड़े फैसले, स्क्वाड से 2 खिलाड़ियों को किया रिलीज
Ashes 2025-26, Australia released players from squad: एशेज 2025-26 सीरीज भले ही ऑस्ट्रेलिया अपने नाम कर चुका हो, लेकिन मेलबर्न टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने तुरंत बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। दो दिन के भीतर खत्म हुए इस टेस्ट ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को झकझोरा, बल्कि चयन और टीम कॉम्बिनेशन पर भी सवाल खड़े कर दिए।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में हार के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वॉड मैनेजमेंट को लेकर लचीलापन दिखाया है। इसी कड़ी में टीम के दो खिलाड़ियों को अस्थायी रूप से रिलीज कर दिया गया है, ताकि वे बिग बैश लीग (BBL) में खेल सकें और मैच प्रैक्टिस हासिल कर सकें।
Ashes 2025-26: मेलबर्न टेस्ट के बाद इंग्लिस और वेबस्टर रिलीज
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट के खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया ने जॉश इंग्लिस और ब्यू वेबस्टर को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया। ये दोनों खिलाड़ी अब बिग बैश लीग में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे। हालांकि यह रिलीज स्थायी नहीं है और सिडनी टेस्ट से पहले दोनों खिलाड़ियों की फिर से ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में वापसी हो जाएगी।

जॉश इंग्लिस पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से 30 दिसंबर को सिडनी थंडर के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, जबकि ब्यू वेबस्टर 29 दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस की तरफ से मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेलेंगे। इसके बाद 4 जनवरी से सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट से पहले दोनों खिलाड़ी दोबारा टीम से जुड़ जाएंगे।
Ashes 2025-26: इंग्लिस को मिले मौके, वेबस्टर अब भी इंतजार में
जॉश इंग्लिस को इस एशेज सीरीज (Ashes 2025-26) में दो टेस्ट खेलने का मौका मिला। वे ब्रिस्बेन और एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे, लेकिन बल्ले से खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। मेलबर्न टेस्ट के लिए जब सेलेक्टर्स ने उस्मान ख्वाजा पर भरोसा कायम रखा, तब इंग्लिस को बाहर बैठना पड़ा। वहीं ब्यू वेबस्टर को अब तक एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि सिडनी टेस्ट में उन्हें कैमरन ग्रीन के संभावित विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, जो इस समय फॉर्म से जूझ रहे हैं।
Ashes 2025-26: के बाद BBL में दिखेंगे बड़े ऑस्ट्रेलियाई सितारे
सूत्रों के मुताबिक, एशेज सीरीज (Ashes 2025-26) खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। स्टीव स्मिथ के सिडनी सिक्सर्स से जुड़ने की संभावना है, जबकि मिचेल स्टार्क को मेडिकल क्लीयरेंस मिलने पर 11 साल बाद BBL में वापसी करते देखा जा सकता है।
जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस के भी लीग में उतरने के संकेत हैं। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ब्रिस्बेन हीट के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल सकते हैं। इसके अलावा स्कॉट बॉलैंड, जेक वेदराल्ड और ब्रेंडन डॉगेट जैसे खिलाड़ी भी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए मैदान में उतरते दिखेंगे।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन