Ashes 2025-26: शर्मनाक! एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रौंदा; 2 दिन से पहले मैच खत्म

Ashes 2025-26 ENG vs AUS 1st Test: एशेज का पहला टेस्ट 2 दिन से पहले ही खत्म हो गया। पर्थ में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की।

iconPublished: 22 Nov 2025, 03:38 PM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 11:34 PM

Ashes 2025-26 ENG vs AUS 1st Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया। टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से यह एक शर्मनाक मुकाबला रहा, जो पूरे 2 दिन भी नहीं चल सका। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुकाबले की सिर्फ चौथी पारी में 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ।

ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड ने अहम योगदान दिया। स्टार्क ने मुकाबले में कुल 10 विकेट चटकाए। वहीं ट्रेविड हेड ने 200 से बड़ा रन चेज करते हुए 83 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 123 की धुआंधार पारी खेली। स्टार्क को दमदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।

मुकाबले में दिखा गेंदबाजों का दम (Ashes 2025-26)

पर्थ की पिच पर चार में से तीन पारियों में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। सिर्फ चौथी पारी में गेंदबाज फ्लॉप दिखाई दिए। शुरुआत तीन पारियों में कोई भी टीम 180 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।

मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड 172 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर ऑस्ट्रलिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 132 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 164 रन पर ऑलआउट हुई और ऑस्ट्रेलिया के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा।

ऑस्ट्रेलिया ने रन चेज में किया कमाल (Ashes 2025-26)

रन चेज के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 28.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ट्रेविस हेड ने शतक लगाते हुए सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन 49 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51* रन स्कोर किए।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शर्मनाक मैच (Ashes 2025-26)

भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच अक्सर तीन यार चार दिन में समाप्त हो जाते हैं। इसके बाद भारत की पिचों की जमकर आलोचना की जाती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिाय में मुकाबला पूरे 2 दिन भी नहीं चल सका। लिहाजा इसे रेड बॉल फॉर्मेट के हिसाब से एक शर्मनाक मैच ही कहा जाएगा।

Read more: Shreyas Iyer के फैंस का दिल तोड़ सकती है ये खबर! अभी नहीं होगी टीम में वापसी; कमबैक को लेकर आया बड़ा अपडेट

'खुद माहौल बनाना पड़ेगा...', कुलदीप यादव से बोले ऋषभ पंत; स्टंप माइक से मजेदार बातचीत वायरल

KL Rahul: गुवाहाटी टेस्ट में केएल राहुल ने टपकाया 'लड्डू' कैच, हर जगह हो रही थू-थू; देखें VIDEO