Ashes 2025-26: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित; कप्तान पैट कमिंस की हुई दमदार वापसी; इस खिलाड़ी ने बचाई अपनी जगह

Ashes 2025-26: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम ई घोषणा कर दी है, इस मुकाबले के लिए कप्तान पैट कमिंस फिट होकर टीम में शामिल हो गए है।

iconPublished: 10 Dec 2025, 09:32 AM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 09:40 AM

Ashes 2025-26, Australia squad for 3rd Test: एशेज 2025-26 में तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है और सबसे बड़ी राहत कप्तान पैट कमिंस की वापसी को लेकर मिली है। कमिंस पिछले दो टेस्ट पीठ की चोट के कारण मिस कर चुके थे, जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने नेतृत्व संभाला था।

अब 17 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से कमिंस दोबारा टीम की बागडोर थामेंगे। यह मुकाबला जीतते ही ऑस्ट्रेलिया एशेज पर अपनी पकड़ बरकरार रख लेगा।इसी बीच एक और बड़ी अपडेट यह रही कि अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टीम में अपनी जगह बचा ली है। चोटिल होने के बावजूद चयनकर्ताओं ने उनके अनुभव पर भरोसा जताया है।

Ashes 2025-26: कमिंस की जोरदार वापसी ने बढ़ाया टीम का मनोबल

पैट कमिंस लगभग पांच महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। जुलाई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले आखिरी मैच में उनकी पीठ में समस्या शुरू हुई थी, जिसके बाद वे पूरे समय मैदान से दूर रहे। कमिंस के फिट होकर लौटने से टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत दिख रहा है, लेकिन इसके साथ ही चयनकर्ताओं को प्लेइंग इलेवन में कुछ मुश्किल फैसले भी लेने होंगे।

Ashes 2025-26: ख्वाजा की स्थिति अब भी दिलचस्प

उस्मान ख्वाजा पहले टेस्ट में तो खेले थे, पर कमर की चोट के चलते ओपनिंग नहीं कर पाए। दूसरे टेस्ट में उन्हें बाहर कर जॉश इंग्लिस को मौका दिया गया था, जबकि ट्रेविस हेड ने ओपन किया था। अब तीसरे टेस्ट के लिए ख्वाजा फिट हैं, लेकिन टीम के भीतर संयोजन को देखते हुए प्लेइंग 11 में उनकी जगह को लेकर सवाल है।

Image

Ashes 2025-26: तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जेक वेदराल्ड, ट्रेविस हेड, स्कॉट बॉलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, जॉश इंग्लिस, नाथन लायन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन