Ashes 2025-26: आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, जानिए कौन होगा कप्तान

एशेज 2025-26 के आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आइए जानते है किन खिलाड़ियों को मौका मिला और कौन संभालेगा टीम की कमान।

iconPublished: 01 Jan 2026, 03:29 PM
iconUpdated: 01 Jan 2026, 03:37 PM

Ashes 2025-26, Australia squad for 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज 2025-26 सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। अब सभी की निगाहें पांचवें और आखिरी टेस्ट पर टिकी हैं, जो 4 से 8 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

सिलेक्टर्स ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट वाली टीम पर ही भरोसा जताया है और बड़े बदलावों से परहेज किया है। हालांकि, टीम में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिनका मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने निरंतरता बनाए रखने का फैसला किया है।

Ashes 2025-26: स्टीव स्मिथ संभालेंगे सिडनी टेस्ट में कप्तानी

आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कमान एक बार फिर स्टीव स्मिथ के हाथों में रहेगी। कप्तान के तौर पर स्मिथ पर सीरीज को मजबूत अंत देने की जिम्मेदारी होगी। अनुभवी बल्लेबाज के तौर पर उनसे न सिर्फ रन, बल्कि मैदान पर सही फैसलों की भी उम्मीद की जा रही है।

Steven Smith leaves the ground after being ruled out of the third Test, Australia vs England, 3rd Test, Adelaide Oval, December 17, 2025

Ashes 2025-26: लाबुशेन और ग्रीन के ऊपर फिर जताया भरोसा

मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन को एक बार फिर स्क्वाड में बरकरार रखा गया है, जबकि मौजूदा एशेज सीरीज में दोनों ही खिलाड़ी उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतर सके हैं। खासतौर पर ग्रीन का प्रदर्शन चर्चा में रहा है, जिन्होंने चार टेस्ट में सिर्फ 112 रन बनाए हैं।

Ashes 2025-26: प्लेइंग इलेवन को लेकर सस्पेंस बरकरार

सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कैमरन ग्रीन की जगह ब्यू वेब्स्टर को मौका दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। वेब्स्टर ने इसी मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन मौजूदा एशेज सीरीज में अब तक बाहर बैठे रहे हैं।

Ready to go: Steven Smith and Ben Stokes pose ahead of the Ashes, Perth Stadium, November 20, 2025

वहीं, स्पिनर टॉड मर्फी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो तेज गेंदबाज मिचेल नेसर के बाहर बैठने की संभावना सबसे ज्यादा है। मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अहम पॉइंट्स के चलते आराम मिलने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।

Ashes 2025-26: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड और ब्यू वेब्स्टर।

Read More: 14 छक्के 9 चौके... सरफराज खान ने साल के आखिरी दिन लूटी महफिल, सिर्फ 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

क्रिकेट जगत में मातम! साल के अंत में आई रुला देने वाली खबर, कोमा में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का ये 'महानायक'

क्रिकेट जगत में शोक, दिग्गज खिलाड़ी ने खोया छोटा भाई; इमोशनल पोस्ट किया शेयर