Ashes 2025-26 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट चटकाए। फिर इसके जवाब में बेन स्टोक्स ने पंजा खोल दिया।
Ashes 2025-26: स्टार्क की घातक गेंदबाजी पर इतरा रहा थे कंगारू, बेन स्टोक्स ने पंजा खोलकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर किया मजबूर
Ashes 2025-26 1st Test: एशेज 2025-26 (Ashes 2025-26) सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हुए मुकाबले में पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया, फिर इंग्लैंड के गेंदबाज उनसे एक कदम आगे दिखाई दिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने कमाल किया। इसके जवाब में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने धुंआधार गेंदबाजी करके कंगारुओं के होश उड़ा दिए।
स्टार्क ने चटकाए 7 विकेट (Ashes 2025-26)
बता दें कि पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को जल्दी ऑलआउट करने का काम किया। ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने 12.5 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 58 रन खर्चे।

बेन स्टोक्स ने किया पलटवार (Ashes 2025-26)
खराब बैटिंग के बाद इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में जबरदस्त पलटवार किया गया। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने दिन समाप्त होने तक 5 विकेट हॉल अपने नाम कर लिया है। स्टोक्स ने पहले दिन 6 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर पंजा खोल दिया है। अभी ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट बाकी है।
View this post on Instagram
पहले दिन गिरे 19 विकेट (Ashes 2025-26)
पर्थ टेस्ट के पहले ही दिन कुल 19 विकेट गिरे। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई। टीम के लिए हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दिन समाप्त होने तक 9 विकेट गंवा दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया 49 रन पीछे
इंग्लैंड को 172 रन पर ऑलआउट करने वाली ऑस्ट्रेलिया पहला दिन खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 9 विकेट गंवाकर 123 रन बना चुकी है। दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया 49 रन पीछे है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन सिर्फ 1 विकेट के साथ कंगारू टीम कहां तक पहुंच पाती है।