Sarfaraz Khan: भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान को इंडिया-ए टीम का भी हिस्सा नहीं बनाया गया। इस पर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है।
Sarfaraz Khan: राजनीतिक गलियारों में गूंजा सरफराज खान का नाम, टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर सांसद ने उठाया सवाल

Asaduddin Owaisi On Sarfaraz Khan: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को एक बार फिर टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (21 अक्टूबर) को नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले 2 मल्टी डे मैच के लिए इंडिया-ए स्क्वॉड का एलान किया, जिससे सरफराज खान का नाम गयाब रहा।
बता दें कि सरफराज ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2024 में खेला था यानी उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की जर्सी पहने हुए करीब एक साल का वक्त गुजर चुका है। सरफराज के लगातार नजरअंदाज पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़ा किया।
असदुद्दीन ओवैसी ने दागा सवाल (Sarfaraz Khan)
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ओवैसी ने लिखा, "सरफराज खान को इंडिया-ए के लिए भी क्यों सिलेक्ट नहीं किया गया?" ओवैसी की यह पोस्ट देखते ही देखते ही वायरल हो गया।
Why isn’t Sarfaraz Khan selected even for India A? https://t.co/WZQbZjhtrq via @IndianExpress
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 21, 2025
सरफराज के ना चुने जाने पर क्रिकेट जगत में भी काफी बवाल देखने को मिला। तमाम एक्सपर्ट्स और पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सरफराज को ना चुने जानें पर BCCI से सवाल पूछा।
इंडिया तो भूल जाइए, 'ए' टीम में भी नहीं मिली जगह (Sarfaraz Khan)
सरफराज खान के लिए आप इंडिया की नेशनल टीम तो भूल जाइए, उन्हें तो इंडिया की 'ए' टीम में भी नहीं चुना जा रहा है। सरफराज खुद को टीम इंडिया में लाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में काफी वजन भी कम किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी कब टीम इंडिया में वापसी होती है।

अब तक सरफराज का टेस्ट करियर (Sarfaraz Khan)
गौरतलब है कि अब तक सरफराज ने अपने टेस्ट करियर में 6 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए इंडिया-ए का स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (वीसी), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।
अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच के लिए इंडिया-ए का स्क्वॉड
ऋषभ पंत (कप्तान), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।