Mohammed Siraj: ओवल टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज की हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबादी अंदाज में जमकर तारीफ की।
'पूरा खोल दिया पाशा', मोहम्मद सिराज पर फिदा हुए असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबादी अंदाज में दी बधाई

Asaduddin Owaisi Praise Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ओवल टेस्ट में भारत के लिए जीत के हीरो रहे। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में सिराज ने 9 विकेट चटाकर टीम इंडिया को 06 रनों से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। सिराज के इस प्रदर्शन पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM के प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया।
हैदराबाद से आने वाले सिराज की औवेसी ने जमकर तारीफ की। औवेसी ने तारीफ करने के लिए हैदराबादी अंदाज का इस्तेमाल किया। हैदराबाद के सांसद का अंदाज क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय पेसर को विनर कहा।
क्या बोले असदुद्दीन औवेसी?
असदुद्दीन औवेसी ने सोसल मीडिया पर सिराज का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया। वीडियो कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "मोहम्मद सिराज हमेशा एक विनर! जैसे हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिया पाशा!"
Always a winner @mdsirajofficial! As we say in Hyderabadi, poora khol diye Pasha! pic.twitter.com/BJFqkBzIl7
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 4, 2025
दूसरी पारी में Mohammed Siraj ने खोला पंजा
गौरतलब है कि सिराज ने दूसरी पारी के दौरान पंजा खोला जब इंग्लिश टीम रन चेज के लिए मैदान पर थी। सिराज ने दूसरी पारी में 30.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 104 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। सिराज ने यह प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में किया। बुमराह पांचवें टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
सीरीज में सिराज के सबसे ज्यादा विकेट
गौरतलब है कि सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 32.43 की औसत से 23 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान सिराज ने 2 पंजे खोले और 1 बार फोर विकेट हॉल लिया।

पांचों टेस्ट खेलने वाले भारत के इकलौते तेज गेंदबाज
टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और पेस बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का इस्तेमाल किया। लेकिन सिराज इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांचों टेस्ट खेले।