'पूरा खोल दिया पाशा', मोहम्मद सिराज पर फिदा हुए असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबादी अंदाज में दी बधाई

Mohammed Siraj: ओवल टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज की हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबादी अंदाज में जमकर तारीफ की।

iconPublished: 04 Aug 2025, 09:00 PM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

Asaduddin Owaisi Praise Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ओवल टेस्ट में भारत के लिए जीत के हीरो रहे। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में सिराज ने 9 विकेट चटाकर टीम इंडिया को 06 रनों से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। सिराज के इस प्रदर्शन पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM के प्रेसिडेंट असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया।

हैदराबाद से आने वाले सिराज की औवेसी ने जमकर तारीफ की। औवेसी ने तारीफ करने के लिए हैदराबादी अंदाज का इस्तेमाल किया। हैदराबाद के सांसद का अंदाज क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय पेसर को विनर कहा।

क्या बोले असदुद्दीन औवेसी?

असदुद्दीन औवेसी ने सोसल मीडिया पर सिराज का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया। वीडियो कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "मोहम्मद सिराज हमेशा एक विनर! जैसे हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिया पाशा!"

दूसरी पारी में Mohammed Siraj ने खोला पंजा

गौरतलब है कि सिराज ने दूसरी पारी के दौरान पंजा खोला जब इंग्लिश टीम रन चेज के लिए मैदान पर थी। सिराज ने दूसरी पारी में 30.1 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 104 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। सिराज ने यह प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में किया। बुमराह पांचवें टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

सीरीज में सिराज के सबसे ज्यादा विकेट

गौरतलब है कि सिराज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 32.43 की औसत से 23 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान सिराज ने 2 पंजे खोले और 1 बार फोर विकेट हॉल लिया।

Mohammed Siraj

पांचों टेस्ट खेलने वाले भारत के इकलौते तेज गेंदबाज

टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज और पेस बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का इस्तेमाल किया। लेकिन सिराज इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांचों टेस्ट खेले।

Read more: जिस तस्वीर ने किया था DSP Siraj का 'जोश हाई', मोहम्मद सिराज ने दिखाई PHOTO; क्या बोले गेम चेंजर प्लेयर?

अपने पिता के संघर्षों... लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा ने क्यों दिलाई थी मोहम्मद सिराज को उनके पापा की याद? VIDEO में हो गया खुलासा

I Only Believe... ओवल में खूंटा गाड़ने के बाद मैदान पर दिखी जुरेल-सिराज की मस्ती, VIDEO ने मचाया धमाल

Follow Us Google News