असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के नेता क्यों नहीं देखेंगे IND vs PAK मैच? जानिए बायकॉट की बड़ी वजह

Asia Cup 2025: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रवक्ता वारिस पठान ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मैच का कड़ा विरोध किया है। बता दें कि एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है।

iconPublished: 12 Sep 2025, 01:48 PM
iconUpdated: 12 Sep 2025, 01:55 PM

AIMIM Party on IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रवक्ता वारिस पठान ने इस मैच का कड़ा विरोध किया है। इससे पहले भी कई राजनीतिक दल इस मैच का विरोध कर चुके हैं।

बता दें कि एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है। इस मैच पर कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी अपनी राय रखी है।

वारिस पठान का बयान

वारिस पठान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए मैच को अनुचित करार दिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के फैसले की आलोचना की। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वारिस पठान ने कहा, “पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता है। हमारे देश ने 26/11, पुलवामा और पहलगाम जैसे हमले झेले हैं, जहां आतंकवादियों ने लोगों को मारा और हमारी बहनों का सिंदूर पोंछ दिया।” उन्होंने भारत की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पाकिस्तान से व्यापार व पानी की आपूर्ति रोकने का भी जिक्र किया।

वारिस पठान ने सवाल उठाया, "हमने तो उनके कलाकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, फिर हमारा देश उनकी टीम के खिलाफ क्यों खेल रहा है? हम पहलगाम के पीड़ितों को क्या जवाब देंगे? भारत को इस मैच का बहिष्कार करना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि वो खुद यह मैच नहीं देखेंगे।

IND vs PAK मैच पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

वारिस पठान का ये बयान सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के बाद आया है, जिसमें जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की बेंच ने गुरुवार को मैच को रोकने की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा, “मैच को होने दो।”

दोनों देशों के स्क्वॉड

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल।

पाकिस्तान टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News