अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था और बेहद कम समय में खुद को टीम का नंबर-1 T20 गेंदबाज साबित किया। उन्होंने अब तक 63 पारियों में 99 विकेट झटके हैं और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ चुके हैं।
Asia Cup 2025 में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ का घमंड तोड़ेंगे अर्शदीप सिंह! इतिहास रचने से बस एक कदम दूर

एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू होने वाला है और भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं। वह पाकिस्तान के हारिस रऊफ का रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले हैं, जिसकी संभावना इस टूर्नामेंट में काफी ज्यादा है।
दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) दोनों दिग्गज गेंदबाज इस बार के एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन हारिस इस समय अपनी खराब फ़ॉर्म से जूझ रही है, वहीं अर्शदीप अपनी पीक फ़ॉर्म पर है, ऐसे में वे आसानी से रऊफ के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
Arshdeep Singh बना सकते हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड
अर्शदीप सिंह ने 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था और बेहद कम समय में खुद को टीम का नंबर-1 T20I गेंदबाज साबित किया। उन्होंने अब तक 63 पारियों में 99 विकेट झटके हैं और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ चुके हैं। अब बस एक विकेट लेकर वह भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने 100 T20I विकेट पूरे किए।

पाकिस्तानी स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने यह कारनामा 71 पारियों में किया था और अब अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। अगर वह यह उपलब्धि एशिया कप में हासिल कर लेते हैं तो रऊफ का घमंड टूटना तय है।
Arshdeep Singh: ऐतिहासिक पल की ओर बढ़ते कदम
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के चौथे ऐसे गेंदबाज बन सकते हैं जिन्होंने 100 विकेट पूरे किए। उनसे पहले राशिद खान, संदीप लामिछाने और वानिंदु हसरंगा यह कारनामा कर चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 63 मैचों में 99 विकेट झटके हैं, वह भी 18.3 की शानदार औसत से।
— BCCI (@BCCI) September 6, 2025
उनकी खासियत यह है कि वह पारी की शुरुआत और डेथ ओवर दोनों में घातक गेंदबाजी करते हैं। अगर 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले ही अर्श यह रिकॉर्ड बना लेते हैं तो उनका आत्मविश्वास दोगुना होगा। निश्चित तौर पर यह भारत के लिए भी एक बड़ा फायदा साबित होगा क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका जलवा देखने लायक होगा।
एशिया कप की शुरुआत और Team India की तैयारी
एशिया कप 2025 का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने पहले मुकाबला खेलके शुरुआत करेगी। टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है।
📍 Dubai
— Punjab Cricket Association (@pcacricket) September 6, 2025
The countdown to #AsiaCup2025 has begun! 🔥
Punjab’s very own stars – Shubman Gill, Arshdeep Singh & Abhishek Sharma – are gearing up with #TeamIndia 🇮🇳✨
We are proud of you and cheering for your success, always! 💪❤️
📸 Image Courtesy – BCCI#PCA #PunjabCricket… pic.twitter.com/LDXvpRayvQ
गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पूरी तरह तैयार हैं अपने पहले मैच में जलवा दिखाने के लिए। उनका लक्ष्य सिर्फ टीम को जीत दिलाना ही नहीं बल्कि एक बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी हासिल करना है। उन्होंने अपनी क्षमता बीते साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी दिखा दी थी।
Read More:
Asia Cup 2025: तैयारी में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया खूब पसीना; देखें तस्वीरें