Asia Cup 2025 में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ का घमंड तोड़ेंगे अर्शदीप सिंह! इतिहास रचने से बस एक कदम दूर

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था और बेहद कम समय में खुद को टीम का नंबर-1 T20 गेंदबाज साबित किया। उन्होंने अब तक 63 पारियों में 99 विकेट झटके हैं और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ चुके हैं।

icon द्वारा SACHIN HARI LEGHA
iconPublished: 06 Sep 2025, 10:48 PM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 11:34 PM

एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू होने वाला है और भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं। वह पाकिस्तान के हारिस रऊफ का रिकॉर्ड तोड़कर दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले हैं, जिसकी संभावना इस टूर्नामेंट में काफी ज्यादा है।

दरअसल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) दोनों दिग्गज गेंदबाज इस बार के एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन हारिस इस समय अपनी खराब फ़ॉर्म से जूझ रही है, वहीं अर्शदीप अपनी पीक फ़ॉर्म पर है, ऐसे में वे आसानी से रऊफ के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Arshdeep Singh बना सकते हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने 2022 में भारत के लिए डेब्यू किया था और बेहद कम समय में खुद को टीम का नंबर-1 T20I गेंदबाज साबित किया। उन्होंने अब तक 63 पारियों में 99 विकेट झटके हैं और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ चुके हैं। अब बस एक विकेट लेकर वह भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने 100 T20I विकेट पूरे किए।

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

पाकिस्तानी स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने यह कारनामा 71 पारियों में किया था और अब अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है। अगर वह यह उपलब्धि एशिया कप में हासिल कर लेते हैं तो रऊफ का घमंड टूटना तय है।

Arshdeep Singh: ऐतिहासिक पल की ओर बढ़ते कदम

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के चौथे ऐसे गेंदबाज बन सकते हैं जिन्होंने 100 विकेट पूरे किए। उनसे पहले राशिद खान, संदीप लामिछाने और वानिंदु हसरंगा यह कारनामा कर चुके हैं। आंकड़ों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने 63 मैचों में 99 विकेट झटके हैं, वह भी 18.3 की शानदार औसत से।

उनकी खासियत यह है कि वह पारी की शुरुआत और डेथ ओवर दोनों में घातक गेंदबाजी करते हैं। अगर 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले ही अर्श यह रिकॉर्ड बना लेते हैं तो उनका आत्मविश्वास दोगुना होगा। निश्चित तौर पर यह भारत के लिए भी एक बड़ा फायदा साबित होगा क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका जलवा देखने लायक होगा।

एशिया कप की शुरुआत और Team India की तैयारी

एशिया कप 2025 का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने पहले मुकाबला खेलके शुरुआत करेगी। टीम पहले ही दुबई पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है।

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पूरी तरह तैयार हैं अपने पहले मैच में जलवा दिखाने के लिए। उनका लक्ष्य सिर्फ टीम को जीत दिलाना ही नहीं बल्कि एक बड़ा व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी हासिल करना है। उन्होंने अपनी क्षमता बीते साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी दिखा दी थी।

Read More:

Asia Cup 2025: गंभीर, सूर्या और हार्दिक के बीच ये कौन सी खिचड़ी पक रही? वायरल हो रही इस तस्वीर से फैंस के बीच मची खलबली

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की नई शुरूआत, एशिया कप में कौन सा खिलाड़ी बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, बुमराह का रिकॉर्ड देख पीट लेंगे माथा

Asia Cup 2025: तैयारी में जुटी टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया खूब पसीना; देखें तस्वीरें

Follow Us Google News