IND vs SA: पावरप्ले में बल्लेबाजों के लिए 'काल' बन जाता है ये धुरंधर, खतरे में स्विंग के राजा भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

Arshdeep Singh के पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित करने का जबरदस्त मौका है। वो ऐसा करते ही स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड बुरी तरह से ध्वस्त कर देंगे।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 11 Dec 2025, 01:34 PM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 01:43 PM

IND vs SA: पहले मुकाबले में बड़ी जीत के बाद से अब भारतीय टीम की नजरें दूसरे मुकाबले पर हैं जो न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 मुकाबले में टीम के गेंदबाजों ने बेहद उम्दा प्रदर्शन किया था।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पावरप्ले के दौरान दुश्मनों के लिए काल बन जाते हैं। पावरप्ले में अर्शदीप सिंह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं, बल्लेबाजों का ज्यादा देर उनके सामने टिक पाना मुश्किल हो जाता है। अर्शदीप (Arshdeep Singh) के पास एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित करने का जबरदस्त मौका है। वो ऐसा करते ही स्विंग के राजकुमार भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड बुरी तरह से ध्वस्त कर देंगे।

भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट इतिहास में टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम पर स्थित है। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग के दम पर सामने वाली टीम के पसीने छुड़ा देते थे। उनके नाम पावरप्ले में सबसे ज्यादा 47 विकेट चटकाने का प्रचंड रिकॉर्ड कायम है। उन्होंने साल 2022 में भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेला था। उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Question: Who is your Cricket idol? [UP T20 League] Bhuvneshwar Kumar said

Arshdeep Singh तोड़ेंगे भुवी का रिकॉर्ड

अर्शदीप सिंह ने फिलहाल टीम इंडिया के लिए खेले 69 मैचों की 66 पारियों में पावरप्ले के दौरान 47 विकेट झटकने का कारनामा किया है। फिलहाल वह भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड के बराबर हैं। वहीं, अगर आज शाम में 7 बजे होने वाले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह पावरप्ले के दौरान 1 और विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं, तो भारत की तरफ से शुरुआती 6 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे।

Arshdeep Singh का प्रदर्शन

साल 2022 में अपने टी20 करियर की शुरुआत करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने क्या खूब गदर काटा है। बता दें कि उन्होंने अपने छोटे से टी20 करियर में अभी तक खेले 69 मैचों की 68 पारियों में 8.35 की इकोनॉमी से 107 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/9 का रहा है। अर्शदीप ने अपने करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल पूरा किया है। भारतीय टी20I क्रिकेट इतिहास में अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले नंबर 1 गेंदबाज हैं।

Read More: पहली बार IPL Auction में दिखेंगे श्रेयस अय्यर, साथ नहीं होंगे कोच रिकी पोंटिंग; क्या है वजह?

'सबसे ज्यादा प्यार...' शादी टूटने के बाद कौन है स्मृति मंधाना के दिल के करीब? कह डाली दिल छू लेने वाली बात

IND vs SA 2nd T20 में बल्लेबाजों करेंगे रनों की बारिश या गेंदबाज जमाएंगे धक, चंडीगढ़ में कैसी होगी पिच?