Arshdeep Singh Fifer: अर्शदीप सिंह ने खोला पंजा, ढेर हुई कीवियों की सेना; पहली बार करियर में किया ये कारनामा

Arshdeep Singh Fifer: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के 5वें मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट हॉल चटकाया है। उन्होंने इस मुकाबले में पहली बार ऐसा कारनामा किया है।

iconPublished: 31 Jan 2026, 11:18 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 11:25 PM

Arshdeep Singh fifer: न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक और जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाते हुए मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया। इस मैच में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन सबसे खास रहा।

Arshdeep Singh ने चटकाया 5 विकेट हॉल

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में रन डिफेंड करते हुए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने चार ओवरों में 51 रन देकर पांच विकेट चटकाए। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला पांच विकेट हॉल रहा, जिसमें उन्होंने कीवी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

Arshdeep Singh picked up his maiden five-wicket haul in T20Is, India vs New Zealand, 5th T20I, Thiruvananthapuram, January 31, 2026

पहली बार किया कारनामा

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम इंडिया के प्रमुख व्हाइट-बॉल गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच विकेट हॉल चटकाया। इसके साथ ही अर्शदीप ने टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के दौरान 50 विकेट पूरे करने का आंकड़ा भी छू लिया।

बीच मुकाबले में की शानदार वापसी

हालांकि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की शुरुआत इस मुकाबले में अच्छी नहीं रही। उन्होंने पहले ओवर में विकेट जरूर लिया, लेकिन उसमें 17 रन खर्च कर दिए। इसके बाद दूसरे ओवर में वह और महंगे साबित हुए और 23 रन लुटा बैठे। इसके बावजूद उन्होंने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में जबरदस्त वापसी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए, जिससे मुकाबला न्यूजीलैंड की पकड़ से दूर चला गया।

Arshdeep Singh celebrates a wicket, India vs New Zealand, 5th T20I, Thiruvananthapuram, January 31, 2026

भारत ने 46 रनों से जीता मुकाबला

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए थे। भारत की ओर से ईशान किशन ने शानदार शतक जड़ा। लक्ष्य का पीछा करते हुए फिन एलन ने एक बार फिर आक्रामक प्रयास किया, लेकिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 225 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 46 रनों से अपने नाम कर लिया।

Read More: T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान की नई नौटंकी, किट लॉन्च प्रोग्राम किया कैंसिल; विश्व कप खेलने पर सस्पेंस बरकरार!

T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम; 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान