'सब सिखाना पड़ता है...' DSP Siraj के गुरु बने अर्शदीप सिंह, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा VIDEO

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट मुकाबले के बाद अर्शदीप सिंह मोहम्मद सिराज के गुरु बनकर उन्हें एक सोशल मीडिया ट्रेंड सिखा रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

iconPublished: 05 Aug 2025, 07:28 PM
iconUpdated: 05 Aug 2025, 11:34 PM

Mohammed Siraj and Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को उनके घर पर जाकर बराबरी पर समाप्त किया है। इस टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला केनिंग्टन ओवल के मैदान में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने सिर्फ 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

इस टेस्ट मुकाबले में भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट चटका कर भारत को करीबी मुकाबले में जीत दिलाई।वहीं इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अर्शदीप सिंह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से मजाक में कह रहे हैं कि उन्हें हर चीज सिखानी पड़ती है।

अर्शदीप सिंह ने ऐसा क्यों कहा?

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अर्शदीप सिंह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक वायरल सोशल मीडिया ट्रेंड सिखा रहे हैं। सिराज को यह ट्रेंड समझने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी। इसी वजह से अर्शदीप ने मजाकिया अंदाज में कहा, "गेंदबाज़ी छोड़कर सब कुछ सिखाना पड़ता है।"

अर्शदीप उन्हें "प्रेशर, व्हाट प्रेशर" वाला ट्रेंड करने को कह रहे थे, जिसे सिराज देर से समझ पाए। जब उन्होंने ट्रेंड समझ लिया, तो उन्होंने अर्शदीप से पूछा, "इसको पोस्ट करें या स्टोरी?" इस पर अर्शदीप बोले, "सीधा रील डालो। सब कुछ सिखाना पड़ता है।"

WATCH - Arshdeep Singh playfully mocks Siraj over his famous 'I only believe on Jassi bhai' comment – Firstpost

Mohammed Siraj के लिए शानदार रही सीरीज

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)ने इस टेस्ट सीरीज में सभी 5 मुकाबले खेले और हर मैच में खतरनाक गेंदबाज़ी की। पूरी सीरीज में उन्होंने सबसे ज़्यादा 23 विकेट चटकाए और वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। यह प्रदर्शन उनके करियर का यादगार हिस्सा बन गया है।

Mohammed Siraj was named Player of the Match, England vs India, 5th Test, 5th day, The Oval, August 4, 2025

भारत की कमाल की वापसी

इस टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में जीत भारत से दूर नजर आ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की वापसी की। पूरी सीरीज में भी भारत ने उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए हर बार मजबूती से वापसी की और युवा टीम के साथ यह सीरीज ड्रॉ कराई।

ये भी पढ़ें- 'लोग आएंगे और जाएंगे...' ओवल टेस्ट में जीत के बाद ये क्या बोल गए गौतम गंभीर? रोहित-कोहली पर कस रहे तंज!

Follow Us Google News