Arshdeep Singh: विराट कोहली के साथ रील बनाकर अर्शदीप सिंह की लगी लौटरी, 12 करोड़ से ज्यादा का हुआ फायदा

Arshdeep Singh and Virat Kohli: विराट कोहली के साथ रील बनाने के बाद अर्शदीप सिंह को 12 करोड़ से ज्यादा का फायदा हुआ।

iconPublished: 09 Dec 2025, 04:22 PM
iconUpdated: 09 Dec 2025, 04:33 PM

Arshdeep Singh and Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते शनिवार (06 दिसंबर) को खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने रन चेज करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी, जिसमें विराट कोहली ने 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65* रन स्कोर किए थे। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने कोहली के साथ एक रील बनाई थी।

अर्शदीप की कोहली के संग बनाई रील फैंस को बहुत पसंद आई थी। रील में अर्शदीप ने किंग कोहली से कहा था कि पाजी रन कम रह गए थे नहीं तो सेंचुरी पक्की थी। इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा तेज गेंदबाज से कहा था कि हम टॉस जीत गए थे नहीं तो ओस में तेरी भी सेंचुरी पक्की थी।

कोहली का जवाब हुआ वायरल (Arshdeep Singh)

कोहली के कहने का मतलब था कि अगर भारतीय टीम बाद में गेंदबाजी करती, तो ओस के चक्कर में अर्शदीप भी 10 ओवर में 100 रन देकर अपनी सेंचुरी पूरी कर लेते। लेकिन अब आइए जानते हैं कि कोहली के साथ रील बनाकर अर्शदीप को 12 करोड़ से ज्यादा का फायदा कैसे हुआ।

अर्शदीप को 12 करोड़ से ज्यादा का फायदा (Arshdeep Singh)

तो आपको बता दें कि कोहली के साथ बनाई गई अर्शदीप की रील पर अब तक 128 मिलियन यानी 12.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं उनकी बाकी दूसरी रील्स देखी जाएं तो किसी पर भी 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज नहीं है, लेकिन कोहली के साथ वाली वीडियो तो छा गई। व्यूज के साथ-साथ उस रील पर 8 मिलियन से ज्यादा लाइक हो चुके हैं।

Arshdeep Singh and Virat Kohli

वनडे सीरीज में चला कोहली का बल्ला (Arshdeep Singh)

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 151 की औसत से 302 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला था। इस प्रदर्शन के लिए किंग कोहली को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया।

Read more: IND vs SA 1st T20I: कटक टी20 से पहले श्रीमंदिर पहुंचे कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव, वाइफ देविशा भी आईं नजर

Hardik Pandya की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ किसने की बत्तमीजी? फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा; सरेआम उतारी इज्जत

IND vs SA: कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव को किसने दी वॉर्निंग? जसप्रीत बुमराह से जुड़ा है कनेक्शन