Arshdeep Singh and Virat Kohli: विराट कोहली के साथ रील बनाने के बाद अर्शदीप सिंह को 12 करोड़ से ज्यादा का फायदा हुआ।
Arshdeep Singh: विराट कोहली के साथ रील बनाकर अर्शदीप सिंह की लगी लौटरी, 12 करोड़ से ज्यादा का हुआ फायदा
Arshdeep Singh and Virat Kohli: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते शनिवार (06 दिसंबर) को खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने रन चेज करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी, जिसमें विराट कोहली ने 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65* रन स्कोर किए थे। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने कोहली के साथ एक रील बनाई थी।
अर्शदीप की कोहली के संग बनाई रील फैंस को बहुत पसंद आई थी। रील में अर्शदीप ने किंग कोहली से कहा था कि पाजी रन कम रह गए थे नहीं तो सेंचुरी पक्की थी। इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा तेज गेंदबाज से कहा था कि हम टॉस जीत गए थे नहीं तो ओस में तेरी भी सेंचुरी पक्की थी।
कोहली का जवाब हुआ वायरल (Arshdeep Singh)
कोहली के कहने का मतलब था कि अगर भारतीय टीम बाद में गेंदबाजी करती, तो ओस के चक्कर में अर्शदीप भी 10 ओवर में 100 रन देकर अपनी सेंचुरी पूरी कर लेते। लेकिन अब आइए जानते हैं कि कोहली के साथ रील बनाकर अर्शदीप को 12 करोड़ से ज्यादा का फायदा कैसे हुआ।
View this post on Instagram
अर्शदीप को 12 करोड़ से ज्यादा का फायदा (Arshdeep Singh)
तो आपको बता दें कि कोहली के साथ बनाई गई अर्शदीप की रील पर अब तक 128 मिलियन यानी 12.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं उनकी बाकी दूसरी रील्स देखी जाएं तो किसी पर भी 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज नहीं है, लेकिन कोहली के साथ वाली वीडियो तो छा गई। व्यूज के साथ-साथ उस रील पर 8 मिलियन से ज्यादा लाइक हो चुके हैं।

वनडे सीरीज में चला कोहली का बल्ला (Arshdeep Singh)
अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 151 की औसत से 302 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला था। इस प्रदर्शन के लिए किंग कोहली को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया।